Supreme Court of India: सर्वोच्च न्यायालय में लॉ ग्रेजुएटस कर सकते हैं आवेदन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
SCI Vacancy : सुप्रीम कोर्ट द्वारा लॉ ग्रेजुएटस की भर्तियां प्रकाशित की गयी हैं अभ्यर्थी अधिकृत website से आवेदन कर सकते हैं;
SCI jobs: देश के सर्वोच्च न्यायालय (SCI) द्वारा लॉ क्लर्क रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर वेकेंसी प्रकाशित की गयी. है। आवेदन करने के लिए जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, 07 फरवरी, 2025 है। अतः , जल्द से जल्द अप्लाई कर देंI
विभिन्न चरणों की परीक्षा सम्पन्न
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया द्वारा अभ्यर्थियों को लॉ ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है। कैंडिडेट्स अधिकृत खबर के अनुसार आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है । इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 90 पदों पर भर्ती की जानी है। लॉ क्लर्क रिसर्च एसोसिएट्स के पदों पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन विभिन्न चरणों की परीक्षा के आधार पर तय किये जाएंगे। प्रथम चरण में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होंगी । इसके बाद, द्वितीय चरण में विषय आधारित परीक्षा सम्मिलित की जाएगी । दोनों चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थी को रिक्रूटमेंट के अगले चरण यानी कि इंटरव्यू में शामिल होना अनिवार्य तौर पर जरूरी है
ये है आवेदन की अधिकृत वेबसाइट
सुप्रीम कोर्ट लॉ क्लर्क रिसर्च एसोसिएट्स भर्ती के लिए सर्वप्रथम कैंडिडेट्स को अधिकृत वेबसाइट www.sci.gov.in पर विजिट करना जरूरी होगा। इसके बाद अभ्यर्थी क्लर्क रिसर्च एसोसिएट 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें। शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दे
8 मार्च के बाद नहीं स्वीकार होंगे आवेदन
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती प्रकाशित की गयी है। इस वैकेंसी हेतु भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी 08 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।सुप्रीम कोर्ट की द्वारा, जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू चुकी है। अभ्यर्थी 08 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।