UKPSC JOBS : उत्तराखंड में नौकरी के लिए कई पदों पर निकली भर्तियां, 28 फ़रवरी तक करें आवेदन
Ukpsc Jobs: उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदन किये गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत website से पंजीकरण कर सकते हैं;
Ukpsc jobs: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, फाॅर्मासिस्ट, केमिस्ट और वन दरोगा समेत ग्रुप सी के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली गयी है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 है। निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं होंगे I
आवेदन शुल्क है जरुरी
ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 31 जनवरी, 2025 को जारी किया गया था। इसके बाद, अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन हेतु अनारक्षित/राज्य के ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा।राज्य के एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 150 रुपये शुल्क देना होगा ।
आयु 21 से 42 वर्ष होनी जरूरी
एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन के इंट्रेस्टेड जो भी हैं उनको मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि रसायन/ मृदा विज्ञान/ भूमि संरक्षण में स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिए। साथ ही इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 21 से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।.
आवेदन ऐसे करें
केमिस्ट के पदों पर यदि आवेदन करना चाहते हैं तो कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन की उपाधि होनी जरूरी है । उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। अब, यूकेएसएसएससी ग्रुप सी अप्लाई ऑनलाइन लिंक" पर क्लिक करें। अब, एक वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। पंजीकरण के बाद प्राप्त क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें। शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी सहित सटीक विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र पूरा करें। लेटेस्ट पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर के साथ ही आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान अवश्य तौर पर करें ।