Uttrakhand Recruitment 2025: Uttrakhand के लिए विभिन्न भर्ती पदों के लिए करें आवेदन, जानें योग्यता

UK Vacancy : उत्तराखंड भर्ती परीक्षा के लिए विभिन्न पदों पर नौकरियां प्रकाशित की गयी हैं अभ्यर्थी अधिकृत website से आवेदन कर सकते हैं;

Update:2025-02-08 11:13 IST

Uttrakhand Vacancy jobs: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर, फाॅर्मासिस्ट, केमिस्ट और वन दरोगा समेत ग्रुप सी के कई पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गयी है। अभ्यर्थी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट sssc.uk.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 तय की गयी है। 

ग्रुप सी के लिए शुरू करें आवेदन 

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना 31 जनवरी, 2025 को प्रकाशित किया गया था। इसके बाद, अब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुका है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र भरकर सबमिट कर सकते हैं। अनारक्षित/राज्य के ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क प्रदान करना होगा।राज्य के एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अंर्थी के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा । निर्धारित तिथि के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये है उम्र सीमा 

एग्रीकल्चर भर्ती पर आवेदन के लिए जो भी कैंडिडेट्स इच्छुक हैं उनको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कृषि रसायन/ मृदा विज्ञान/ भूमि संरक्षण में स्नातकोत्तर उपाधि देनी अनिवार्य तौर पर देनी होंगी । साथ ही इस पद के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 21 से 42 साल के मध्य होनी चाहिए।

योग्यता 

केमिस्ट के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर की उपाधि होनी चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। अब, यूकेएसएसएससी ग्रुप सी अप्लाई ऑनलाइन लिंक" पर क्लिक करें। अब, एक वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करके पंजीकरण करें। पंजीकरण के बाद प्राप्त क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें। शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी सहित सटीक विवरण प्रदान करके आवेदन पत्र पूरा करें। आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, जैसे- लेटेस्ट पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर। आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करने से पहले अपने आवेदन की अच्छी तरह से चेक कर लें।

Tags:    

Similar News