Mahakumbh 2025: 45 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए अभेद सुरक्षा, जमीन, पानी और हवा में सैकड़ों ड्रोन करेंगे निगरानी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। महाकुंभ को लेकर अभेद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 40,000 पुलिसकर्मी और साइबरक्राइम विशेषज्ञ निगरानी कर रहे हैं। कुंभ क्षेत्र के आसपास कुल 2,700 एआई कैमरे लगाए गए हैं, और 113 कैमरे पानी के नीचे के ड्रोन जलमार्गों की निगरानी करेंगे।;

Report :  Network
Update:2025-01-13 09:46 IST

Mahakumbh 2025 (Pic: Social Media)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025ः यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी यानी सोमवार से महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है। 12 साल पर आयोजित होने वाले इस बार का महाकुंभ और भी दिव्य और भव्य होगा। महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज पुलिस ने व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार का कहना है कि महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए किए गए हैं। महाकुंभ का 13 जनवरी से आगाज हो गया है यह 26 फरवरी तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।

इस तरह की है महाकुंभ 2025 की सुरक्षा व्यवस्था

-महाकुंभ 2025 की सुरक्षा को चाक चौबंद बनाया गया है। यहां ऐसी अभेद सुरक्षा है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत, पुलिस ने सात महत्वपूर्ण मार्गों पर 102 चेकपॉइंट के साथ एक सर्कुलर सिक्यॉरिटी सिस्टम स्थापित किया है। इसमें वाहनों और यहां आने वाले व्यक्तियों की जांच और तलाशी शामिल है।

-मजबूत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, राज्य एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG), प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल (PAC), और यूपी पुलिस के साथ मिलकर मॉक ड्रिल की गई है। डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि करीब 40,000 पुलिसकर्मी और साइबरक्राइम विशेषज्ञ एआई संचालित निगरानी तंत्र के साथ इस विशाल महाकुंभ के आयोजन की सुरक्षा और प्रबंधन में जुटे हैं।

कुल 2,700 एआई कैमरे लगाए गए हैं

-महाकुंभ 2025 की सुरक्षा को लेकर पुलिस उन्नत तकनीक का भी उपयोग कर रही है। इसमें पानी के नीचे काम करने वाले ड्रोन और एआई सक्षम कैमरे शामिल हैं। कुंभ क्षेत्र के आसपास कुल 2,700 एआई कैमरे लगाए गए हैं, और 113 कैमरे पानी के नीचे के ड्रोन जलमार्गों की निगरानी करेंगे।

-प्रयागराज जिले को आसपास के जिलों से जोड़ने वाले सात मार्गों पर 102 चेक पॉइंट पर 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक और 645 कांस्टेबल शामिल हैं।

-सुरक्षा में अतिरिक्त संसाधनों के तौर पर 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 कांस्टेबल और 113 होम गार्ड/पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान भी शामिल किए गए हैं।

-सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए, पांच वज्र वाहन, 10 ड्रोन और चार एंटी-सैबोटाज टीमें चौबीसों घंटे गश्त करेंगी।

-पुलिस ने प्रयागराज में प्रमुख स्थलों, जैसे मंदिरों और अखाड़ों की सुरक्षा के लिए एक बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की है। इसे अभेद्य सुरक्षा चक्रव्यूह कहा जा रहा है।

Tags:    

Similar News