Lakhimpur Kheri: पुलिस ने पकड़ा दो कुंतल गोमांस, कार सहित तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
Lakhimpur Kheri: पुलिस ने अभियुक्तों से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर एवं एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया है।;
Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी। जिले में एसपी खीरी के निर्देश में जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। मैगलगंज पुलिस ने गश्त वह चेकिंग के दौरान एक ओमनी गाड़ी में गोमांस ले जाते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
Also Read
कोतवाली मैगलगंज पुलिस को गश्त व चेकिंग के दौरान दो कुंटल गोमांस व घटना में प्रयुक्त एक ओमनी कार तथा एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 315 बोर एवं एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित 03 अभियुक्तों वसीउल्ला पुत्र अब्दुल्ला, भूरे पुत्र रहमुल्ला व तौफीक पुत्र नईम निवासीगण गोपामऊ थाना टड़ियावां जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया है। जिसके संबंध में मुवअवसंव 107/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि व मुवअवसंव 108/23 व मुवअवसंव 109/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
बताते चलें कि कोतवाली मैगलगंज पुलिस तीन अभियुक्तों को ओमनी गाड़ी सहित गोमांस बरामद किया है, अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली मैगलगंज पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस को दो कुंतल गोमांस व घटना में प्रयुक्त एक अदद ओमनी कार, एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस (अभियुक्त वसीउल्ला पुत्र अब्दुल्ला के कब्जे से), एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस (अभियुक्त भूरे पुत्र रहमुल्ला के कब्जे से) बारामद हुआ है।
Also Read
इन्हें पकड़ने में सब इंस्पेक्टर उदयवीर यादव, चैकी प्रभारी फत्तेपुर, उप निरीक्षक विक्रांत चैधरी, थाना मैगलगंज, हेडकांस्टेबल गेंदालाल, कांस्टेबल अजीत कुमार, कास्टेबल बलकरन सिंह, कांस्टेबल तरुण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।