7वां वेतन आयोगः अगस्त की सैलरी के साथ एकमुश्त मिलेगा पूरा एरियर

Update:2016-07-29 23:48 IST

नई दिल्लीः करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने अगस्त 2016 की तनख्वाह के साथ ही 7वें वेतन आयोग का जनवरी 2016 से अभी तक का पूरा एरियर देने का फैसला किया है। बता दें कि वेतन आयोग के हिसाब से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 2.55 फीसदी बढ़ोत्‍तरी होने जा रही है।

क्या हुआ है फैसला?

-एरियर को इनकम टैक्स काटकर कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया जाएगा।

-वित्त मंत्रालय के मुताबिक नए वेतन ढांचे में 125 फीसदी महंगाई भत्ता भी शामिल होगा।

-ये महंगाई भत्ता पुराने वेतन के साथ मिल रहा था।

-नए वेतनमान के साथ महंगाई भत्ते की पहली किस्त के बारे में बाद में ऐलान किया जाएगा।

-जीपीएफ और एनपीएस के मद में जरूरी समायोजन के बाद बकाया वेतन अगस्त की सैलरी के साथ ही दे दिया जाएगा।

क्या है नई सैलरी?

-7वें वेतन आयोग के मुताबिक न्यूनतम वेतन 7 हजार की जगह 18 हजार रुपए महीना होगा।

-कैबिनेट सचिव स्तर पर नया वेतन 90 हजार की जगह 2.5 लाख रुपए महीना होगा।

-नई व्यवस्था में वेतन में बढ़ोतरी के लिए साल में दो दिन तय किए गए हैं।

-अब हर साल पहली जनवरी और पहली जुलाई को सालाना इन्क्रीमेंट होंगे।

Tags:    

Similar News