पद से हटाए गए एडिशनल एडवोकेट जनरल गौरव भाटिया, बाद में दिया इस्तीफा

Update: 2016-03-23 15:30 GMT

लखनऊ: यूपी के एडिशनल एडवोकेट जनरल गौरव भाटिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को ट्विटर पर उन्होंने इसकी घोषणा की। हालांकि, राज्यपाल ने उन्हें पहले ही पद से हटा दिया था।

चीफ जस्टिस का उड़ाया मजाक

-newztrack.com को मिली जानकारी के मुताबिक, जजों के रिटायरमेंट पर दी जाने वाली फेयरवेल पार्टी में मुलायम सिंह यादव के कहने पर भाटिया ने अमर सिंह को बुलाया था।

-इसके लिए विश्वास में नहीं लिए जाने के कारण सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे ने बार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

-पिछले दिनों चीफ जस्टिस ने दखल देते हुए जस्टिस दवे को पदभार ग्रहण करने को कहा।

-दवे बार अध्यक्ष पद को स्वीकार करते हुए ऑफिस पहुचे तो भाटिया ने चीफ जस्टिस का मजाक उड़ाते हुए कहा कि बार में चीफ जस्टिस कौन होते हैं, दखल देने वाले। उन्होंने खुलेआम चीफ जस्टिस के निर्देश की अवमानना की ।

पदमुक्त करने को मैंने ही कहा था

newztrack.com से गौरव भाटिया ने कहा, ''मैंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फरवरी में कहा था कि मुझे पदमुक्त कर दिया जाए। इस पर 22 मार्च को फैसला ले लिया गया था।''

विशेष सचिव का लेटर

चार साल से थे इस पद पर

-गौरव भाटिया को नौ मई 2012 को यूपी का एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया था।

-वह समाजवादी पार्टी के लीगल विंग के प्रमुख थे।

-गौरव राज्य सभा के पूर्व एमपी और एडवोकेट जनरल विरेंद्र भाटिया के बेटे हैं।

-वह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सेक्रेट्री हैं।

Tags:    

Similar News