Surat News: फैक्ट्री के वाटर कूलर से 'जहरीला पानी' पीकर 118 मजदूर हुए बीमार, 2 की हालत गंभीर, जानें पूरा मामला

Surat News: गुजरात के सूरत में जहरीला पानी पीने के कारण 118 मजदूरों की हालत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 2 की हालत गंभीर बताई गई है।;

Update:2025-04-10 12:54 IST

सूरत में जहरीले पानी से 118 मजदूरों की हालत बिगड़ी

Surat News: गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डायमंड फैक्ट्री में जहरीला पानी पानी से 118 मजदूर बीमार पड़ गए। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जहरीला पानी पीने से मजदूरों की बिगड़ी तबीयत

यह दुखद घटना हीराबाग के पास स्थित मिलेनियम कॉम्प्लेक्स में अनुब जेम्स नामक डायमंड फैक्ट्री में हुई है। यहां 150 से ज्यादा मजदूर डायमंड प्रोसेसिंग का काम करते हैं। खबर के मुताबिक, यहां कई मजदूरों ने जब वाटर कूलर से पानी पीया तो उन्हें चक्कर आने और मतली की शिकायत की। पानी से भी बदबू आने लगी, जिसके बाद मामला फैक्ट्री मैनेजमेंट के संज्ञान में लाया गया और सभी मजदूरों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

2 मजदूरों की हालत गंभीर

इस घटना से सभी मजदूरों की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद 104 मजदूरों को किरण अस्पताल और 14 को डायमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से 2 मजदूरों की हालत गंभीर है और उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य मजदूर को सामान्य वार्ड में इलाज किया जा रहा है।

पुलिस को घटनास्थल से मिले सबूत

इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। घटना पर जांचकर्ताओं को वाटर कूलर के पास सल्फाल का एक पैकेट मिला, जिसे एल्यूमीनियम फॉस्फाइड भी कहते हैं। यह बहुत ही जहरीला रसायन है। घटनास्थल से इसका एक पैकेट खुला हुआ पाया गया, जबकि दूसरा पैकेट बंद था। इसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए जांच तेज कर दी। 

मामले में पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने पांच जांच दल बनाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा, सीसीटीवी फुटेज की जांच और संदिग्ध गतिविधि की जांच कर रहे हैं। वाटर कूलर के पास मिले एल्युमिनियम फॉस्फाइड पैकेट की भी जांच की जा रही है और हम पैकेट खरीदने वाले की पहचान करने के लिए उसके पैकेजिंग नंबर का पता लगा रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है। सबूतों और गवाही के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News