चेन्नई: दो हिस्सों में बंटी एआईएडीएमके पार्टी में चुनाव चिन्ह को लेकर मची जंग समाप्त हो गई है।चुनाव आयोग ने शशिकला गुट को बड़ा झटका दिया। पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम और शशिकला के बीच पार्टी के चुनाव चिन्ह दो पत्ती पर उठे विवाद का मामला चुनाव आयोग में था। आयोग ने फैसला सुनाते हुए दो पत्ती का निशान पलानीस्वामी-पन्नीरसेल्वम के गुट को अलॉट कर दिया।इस चुनाव चिन्ह को पहले चुनाव आयोग ने आठ महीने पहले फ्रीज कर दिया था।
तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी ने फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, 'चुनाव आयोग ने हमारे पक्ष में फैसला दिया है। हम प्रसन्न हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमें समर्थन दिया था।'
इस लड़ाई को लड़ रहे विरोधी गुट द्वारा भाजपा के साथ नजदीकी का आरोप लगाए जाने को लेकर पलानीस्वामी ने इसका खंडन करते हुए कहा कि, 'यह गलत है। तथ्य और साक्ष्य हमारे पक्ष में थे। विधायक, सांसद और पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन हमारे साथ था।'