CM अखिलेश बोले- मोदी जी गंगा मैया की कसम खाकर बोलो हम 24 घंटे बिजली देते हैं कि नहीं

सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार (20 फरवरी) को रायबरेली के ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश ने कहा कि मोदी जी, आप गंगा मैया को बहुत मानते हो, गंगा मैया की कसम खाकर बोलो कि समाजवादी पार्टी ने काशी में 24 घंटे बिजली दी है या नहीं ?

Update: 2017-02-20 06:35 GMT
CM अखिलेश बोले- मोदी जी गंगा मैया की कसम खाकर बोलो हम 24 घंटे बिजली देते हैं कि नहीं

रायबरेली: सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार (20 फरवरी) को रायबरेली के ऊंचाहार में एक जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश ने कहा कि मोदी जी, आप गंगा मैया को बहुत मानते हो, गंगा मैया की कसम खाकर बोलो कि समाजवादी पार्टी ने काशी में 24 घंटे बिजली दी है या नहीं ? पीएम को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि दिवाली और रमजान की बात बाद में करना, आप पहले काशी की बात करें। एक भी काम बीजेपी ने किया हो तो बताएं। बीजेपी ने देश को सिर्फ धोखा देने का काम किया है।

यह भी पढ़ें ... सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी बोले- आतंकवादी हैं मोदी और अमित शाह, सबक सिखाएगी जनता

दरअसल अखिलेश का यह सवाल पीएम मोदी से इसलिए था क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 फरवरी (रविवार) को फतेहपुर की जनसभा में कहा था कि यूपी सरकार यदि रमजान में 24 घंटे बिजली देती है तो दीवाली में भी उसे 24 घंटे बिजली देनी चाहिए। भेदभाव नहीं होना चाहिए। यदि गांव में कब्रिस्तान है तो श्मशान भी होना चाहिए। धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। अखिलेश ने अपने सवाल से पीएम मोदी पर पलटवार किया।

यह भी पढ़ें ... … तो चुनावी समर में कुछ इस तरह PM मोदी ने एक साथ खेला हिंदू और इमोशनल कार्ड

बता दें, कि ऊंचाहार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने मौजूदा विधायक मनोज पांडेय को टिकट दिया है। यूपी में चौथे चरण में रायबरेली समेत 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है।

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या अखिलेश यादव ने ?

नोटबंदी के बाद भी खत्म नहीं हुआ आतंकवाद

-अखिलेश ने कहा कि नोटबंदी से जनता को परेशानी हुई है।

-नोटबंदी के बाद भी आतंकवाद ख़त्म नही हुआ।

-सीमा पर सेना के जवान शहीद हो रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नही कर पा रही है।

यह भी पढ़ें ... जालौन में पीएम मोदी ने मायावती पर साधा निशाना, SCAM के बाद बताया BSP का मतलब

हम बिना भेदभाव के काम करते हैं

-अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग बिना भेदभाव के काम करते हैं।

-समाजवादी लोग तो विपरीत हवा में भी साइकिल चला लेते हैं।

-अगर हवा का रुख साथ हो तब तो साइकिल और तेज चलेगी।

-उन्होंने कहा कि हम योजना बनाकर काम करते हैं।

-समाजवादी पार्टी ने घोषणापत्र में जो भी वादे किए हैं, मौका मिलने पर उसे पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें ... गुजराती ‘गधे’ तो बहाना, PM ‘मोदी’ हैं निशाना: अखिलेश भैया बोले- बच्चन जी! ‘प्लीज डोंट डू दिस’

Tags:    

Similar News