Kanpur News: ACP मोहसिन खान निलंबित, IIT कानपुर की छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में हुई कार्रवाई
Kanpur News: IIT कानपुर की छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी ACP मोहसिन खान को निलंबित कर दिया गया है। शासन ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।;
ACP Mohsin Khan (Photo: Social Media)
Kanpur News: IIT कानपुर की छात्रा से यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी पुलिस अधिकारी ACP मोहसिन खान को निलंबित कर दिया गया है। शासन ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।
मामला 12 दिसंबर 2024 का है, जब पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में ACP मोहसिन खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। शुरूआती कार्रवाई के तहत ACP मोहसिन खान को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था और उन्हें कानपुर से रिलीव कर दिया गया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, IIT कानपुर की छात्रा द्वारा लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कल्याणपुर थाने में इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी गई, जिसके बाद शासन ने आज पुलिस उपाधीक्षक (ACP) मोहसिन खान को निलंबित कर दिया है। इस मामले ने कानपुर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि मामले की जांच निष्पक्षता से होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, IIT कानपुर के छात्रों और शिक्षकों के बीच भी इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। छात्र संगठन इस मामले की पारदर्शी जांच और दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस विभाग का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।