गर्लफ्रेंड ने संबंध बनाने से किया इनकार तो दोस्तों ने नाबालिग को बनाया शिकार, रूह कंपा देगी हत्याकांड की कहानी

Kanpur News: अरौल में रहने वाले प्रापर्टी डीलर के 11 बच्चों में नाबालिग सबसे छोटा पुत्र था। बीते बुधवार शाम को वह घर पर जिम जाने के लिए कहकर निकला था।;

Update:2025-03-09 16:13 IST

kanpur news

Kanpur News: जिले के अरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रापर्टी डीलर के 13 वर्षीय नाबालिग पुत्र की कुकर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गयी। एक हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की है। दूसरा आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। जिसके चलते उसे पकड़ने में पुलिस को समय लग रहा है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी नजर अली उर्फ हुसैनी और प्रधान का भांजा अजहर अली उर्फ अज्जू नाबालिग को धोखे से बुलाकर ले गये थे और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसे रस्सी से बांध दिया और फिर कुकर्म किया।

जब किशोर ने इसका विरोध किया और परिजनों को आपबीती बताने की बात कहीं तो दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया। यहीं नहीं शव के साथ ही दरिंदगी की गयी। सिर पर रॉड और पेंचकर से कई बार वार किया। इसके साथ ही शरीर को भी पेंचकस से गोदा।

नाबालिग के शरीर पर चोट के 90 निशान मिले हैं। इसके बाद शव को एक कुएं में फेंकर आरोपी फरार हो गये। नाबालिग के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि दरिंदों ने हाथ-पैर भी तोड़ दिये थे। साथ ही प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के गंभीर निशान मिले हैं। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए नाबालिग के अपहरण की झूठी साजिश रची और नाबालिग के फोन से उसके पिता को 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग का मैसेज भेजा। पुलिस जांच में आरोपियों की करतूत का खुलासा हो गया।

जिम जाने की बात कहकर घर से निकला था नाबालिग

अरौल में रहने वाले प्रापर्टी डीलर के 11 बच्चों में नाबालिग सबसे छोटा पुत्र था। बीते बुधवार शाम को वह घर पर जिम जाने के लिए कहकर निकला था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन किया। लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की। लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। इसके बाद सुबह प्रापर्टी डीलर के फोन पर फिरौती का मैसेज आया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घरवालों की संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को

देर रात तक घर न आने पर कॉल की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह 6ः29 बजे पिता के पास किशोर के मोबाइल से फिरौती का मैसेज आया। पिता ने पुलिस से शिकायत की। घरवालों के संदेह जताने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की। सख्ती करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

एसीपी ने दिया ये बयान

एसीपी अमरनाथ यादव ने घटना के संबंध में बताया कि अज्जू और हुसैनी ने किशोर को धोखे से बुलाया था। दोनों की गर्लफ्रेंड ने संबंध बनाने से इनकार कर दिया तब उन्होंने यह साजिश रची। उन्होंने नाबालिग से कहा था कि उन्होंने एक कॉल गर्ल को बुलाया है। जिस पर नाबलिग उनके पास आ गया और फिर आरोपी नाबालिग को सुनसान जगह पर ले गये और हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद कुकर्म किया और फिर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया।

Tags:    

Similar News