Kanpur News:नन्ही सौम्या की फरियाद पर महापौर ने रोका कार्यक्रम, कहा – बेटा दो दिन में चमक उठेगा इलाका
Kanpur News: वार्ड 38 में मंगलवार को उस समय भावुक पल देखने को मिला, जब महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के दौरान एक नन्ही बच्ची की मासूम फरियाद पर महापौर को अपना पूरा कार्यक्रम रोकना पड़ा।;
Kanpur News
Kanpur News: कानपुर के लिधौरा के वार्ड 38 में मंगलवार को उस समय भावुक पल देखने को मिला, जब महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के दौरान एक नन्ही बच्ची की मासूम फरियाद पर महापौर को अपना पूरा कार्यक्रम रोकना पड़ा। कक्षा 5 में पढ़ने वाली 9 साल की सौम्या सीधे महापौर के पास पहुंची और मासूमियत भरे अंदाज में बोली – "दादी अम्मा, हमारे यहां कभी सफाई वाला नहीं आता... सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है... स्कूल जाने में बहुत दिक्कत होती है।" सौम्या की ये बात सुनकर महापौर कुछ देर के लिए सोच में पड़ गईं और बिना एक पल गंवाए बोलीं – "चलो बेटा, पहले तुम्हारी समस्या का हल करते हैं।"
महापौर अपनी टीम के साथ बच्ची के घर पहुंची तो वहां का हाल देखकर दंग रह गईं। सड़क पर सीवर का गंदा पानी बह रहा था और कचरे के ढेर लगे हुए थे। महापौर ने तुरंत अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव को मौके पर बुलाकर सफाई अभियान शुरू करने के आदेश दिए। साथ ही जिन नालियों पर अतिक्रमण किया गया था, उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं, महापौर ने सौम्या को अपना पर्सनल मोबाइल नंबर देते हुए कहा – "बेटा, दो दिन में अगर सफाई न हो तो मुझे फोन कर बताना।"
एक बच्ची की आवाज बनी पूरे वार्ड की ताकत
महापौर की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोग भी हैरान रह गए। सौम्या की एक मासूम शिकायत पूरे इलाके के लिए राहत बन गई। कार्यक्रम के दौरान सफाई के अलावा स्ट्रीट लाइट और सड़क मरम्मत की समस्याओं पर भी मौके पर ही आदेश दिए गए।
वार्ड 39 में भी सुलझाईं कई समस्याएं
महापौर का अगला पड़ाव वार्ड 39 का तिरंगा पार्क था। यहां लोगों ने बढ़े हुए गृहकर की समस्या बताई। महापौर ने कर अधीक्षक को सभी मामलों की समीक्षा कर जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही तिरंगा पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंपा, जिस पर महापौर ने उद्यान अधीक्षक को योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
36 शिकायतों में से 11 का मौके पर ही समाधान
लोगों ने महापौर की संवेदनशीलता और त्वरित फैसलों की जमकर सराहना की। वहीं, सौम्या की मासूम आवाज ने साबित कर दिया कि समस्या कितनी भी बड़ी हो, अगर आवाज बुलंद हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है।