लखनऊ: प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज (18 अगस्त) राजधानी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने ये प्रेस वार्ता औरैया में जिला पंचायत नामांकन के दौरान हुए बवाल और हिरासत में लिए जाने को लेकर बुलाया है। बता दें, कि औरैया जाने पर अड़े अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया था। करीब एक घंटे हिरासत में रखने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
औरैया मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी जिसे चुनावों में बड़ी जीत मिली है बावजूद इसके, जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। पुलिस के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्षों को हटाया जा रहा है। ये सरकार भ्रष्टाचार के साथ क़ानून का साथ ले रही है।'
औरैया पुलिस ने सुपारी ली है
अखिलेश बोले, 'लोकतंत्र में जो लोग चुनकर आये हैं उन्हें हटाने के लिए पैसे का लेन-देन हो रहा है। औरैया पुलिस ने वहां के जिला पंचायत की कुर्सी सत्ताधारी दल को दिलाने की सुपारी ली हुई है। उन्होंने कहा, वहां जिस तरह का अन्याय व ज़ुल्म हुआ है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। खुद आईपीएस अफ़सर ऐसी हरकत कर रहे हैं, जो पहले कभी देखने को नहीं मिला।'
आंदोलन करना पड़ा, तो जनता का साथ लेंगे
सपा अध्यक्ष बोले, उत्पीड़न, अन्याय की सारी सीमाएं खत्म हो गई है। पूर्व सांसद को एक थाने से दूसरे थाने ले जाते रहे। हमारे कार्यकर्ताओं ने संयम से काम लिया। उन्होंने कहा, आंदोलन करना पड़ा, तो जनता का साथ लेंगे।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
योगी को बताया डिजिटल सीएम
पूर्व सीएम ने कहा, 'बीजेपी ने यूपी में डिजिटल सीएम बनाया है। ग़ज़ब का नया भारत बनाया है। 100 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, जब थाने में जन्माष्टमी नहीं मनी हो। पिछले पांच साल नहीं बल्कि 100 सालों में सड़क पर जन्मदिन पार्टी शादी तक हो जाती डिजिटल सीएम सिर्फ जन्माष्टमी और सड़क पर ईद की नमाज की बात कर रहे हैं।'
'आत्महत्या करने वालों को 50 लाख दें सीएम'
अखिलेश बोले, 'हमारी सरकार ने 35 हज़ार जवानों की भर्ती की थी। लेकिन वर्तमान सरकार उन्हें नौकरी नहीं देना चाह रही। नौकरी को लेकर जिन्होंने आत्महत्या की है उन्हें 50 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं, गोरखपुर में जिन बच्चों की मौत हुई उनके परिजनों को 20 लाख रुपए मिलने चाहिए। अखिलेश ने कहा, सीएम को अपने गृह जिले में हुई मौतों पर उन परिजनों के साथ खड़ा होना चाहिए।'
जो करना नहीं है, वो प्रस्ताव केंद्र को भेज देते हैं
अखिलेश ने कहा, 'गायों की जान जा रही है, सीएम को कोई फिक्र नहीं है। कहा, चुनाव में बहुत हुई बंटवारे की बात, अब तो काम और एक्सप्रेस-वे की बात करनी चाहिए।' बोले, झांसी और गोरखपुर में सीएम कभी मेट्रो नहीं बना पाएंगे। क्योंकि नई व्यवस्था में मेट्रो बनाने के लिए बहुत सोचना होगा। कहा, 'जो करना नहीं है, वो प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया जाता है। केंद्र में जैसे साफा लगाकर लाल किले से भाषण दिया जाता है वैसे ही साफ़ा यहां के डिजिटल सीएम ने लगा लिया।'
डिजिटल सीएम को कुछ नया करना होगा
अखिलेश यादव ने कहा, 'जहां हमें गिरफ्तार किया गया, वहां के किसानों ने बताया सरकार ने कोई क़र्ज़ माफ नहीं किया है। किसानों में भी बंटवारा कर दिया गया। कहा, बजट ऐसा था जिससे विकास नहीं हो सकता।' उन्होंने कहा, 'यूपी इतना पीछे चला गया हैं जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। डिजिटल सीएम को कुछ नया करना होगा।'
प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर नहीं हुई कार्रवाई
अखिलेश बोले, बाढ़ में जो मदद सरकार को करनी चाहिए थी, वो हम कर रहे हैं। हमने लोगों को भेजा है। कहा, साइकिल लगातार चलेगी मैं खुद साइकिल चालाऊंगा। जो जनता को पसंद हो वो काम करना चाहिए। एक बार फिर सीएम योगी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'डिजिटल सीएम ने कहा था कि जो डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा।'
सरकार ने किसानों को धोखा दिया
अखिलेश ने कहा, 'प्रदेश का किसान खुद को ठगा महसूस कर रहा है। पीएम ने कहा था कि किसानों का क़र्ज़ माफ होगा। इसलिए लोगों को भरोसा था कि ऐसा होगा। इसीलिए बलिया से लेकर मुज़फ्फरनगर तक और शामली से लेकर बागपत तक किसानों ने इसी वजह से वोट दिया। लेकिन सरकार ने किसानों को धोखा दिया है।'
अमित शाह के '360+' टारगेट पर चुटकी ली
अमित शाह के आगामी लोकसभा चुनाव में '360+' के टारगेट पर बोले अखिलेश यादव ने कहा, 'ऐसा है तो हमलोगों को नेपाल चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा, इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है। यूपी और बिहार की जनता इन्हें रोकेगी। केंद्र ने 3 साल में कोई काम नहीं किया। नोटबंदी और जीएसटी ने लोगों की नौकरियां छीनी है।'