Gorakhpur News: 90 सेकेंड में 46 गालियां, गालीबाज तहसीलदार का ऑडियो वायरल, इसलिए भड़क गए थे साहब

Gorakhpur News: सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह की अधिवक्ताओं के साथ पत्रकारों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को अधिवक्ता भड़क गए।;

Update:2025-04-04 07:24 IST

Advocates protest against Tehsildar  (photo: social media )

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सदर तहसील में तैनात ध्रुवेश कुमार सिंह ने नौकरी ज्वाइन करने के समय शपथ ली रही होगी कि वह आम लोगों की सहूलियत के लिए काम करेंगे। लेकिन समय गुजरने के बाद साहब गाली देने में कीर्तिमान स्थापित करने लगे। उनका एक ऑडियो वायरल हुआ। करीब डेढ़ मिनट के ऑडियो में तहसीलदार में पत्रकार को 46 बार भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं। वायरल ऑडियो लाखों लोगों के मोबाइल पर पहुंच गया और अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर दी तब जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने तहसीलदार को प्रतिक्षारत करने का आदेश जारी किया। डीएम के पत्र में गालीबाज तहसीलदार की जांच को लेकर कोई जिक्र नहीं है।

सदर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह की अधिवक्ताओं के साथ पत्रकारों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को अधिवक्ता भड़क गए। कोर्ट और कार्यालय खुलते ही वकीलों ने दो दिन कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया। वह तहसीलदार के निलंबन की मांग करने लगे। आखिरकार डीएम को तहसीलदार को हटाने का आदेश जारी करना पड़ा। डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। कैंपियरगंज के तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह को सदर की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, कुशीनगर की एक महिला के वरासत को लेकर तहसीलदार पर सवाल उठ रहे थे। इसी को लेकर वह नाराज थे।

2 अप्रैल से वायरल है ऑडियो

दो अप्रैल की शाम सदर तहसीलदार ने एक युवक से फोटो-वीडियो के बारे में बात करते हुए उसके खिलाफ महिला लेखपाल से एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने के साथ ही गालियां भी दीं। कलक्ट्रेट परिसर में वकीलों के बीच यह ऑडियो वायरल हुआ तो उसमें वकीलों को भी दलाल कहने की आवाज सुनाई दी। हालांकि, 'न्यूजट्रैक' ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने तहसीलदार को हटाने की मांग की। डीएम कृष्णा करुणेश ने तहसीलदार को प्रतीक्षारत करते हुए उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने कृष्णा करुणेश ने बताया कि जनहित में तहसीलदार सदर को हटाया गया है। जांच के आदेश भी दिये गए हैं।

सीएम योगी को पत्र लिखकर करेंगे जांच की मांग

जिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण दामोदर पाठक ने अभी तहसील न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अध्यक्ष राजस्व परिषद को पत्र लिखकर जांच की मांग की जाएगी। एसोसिएशन जिलाधिकारी से मुलाकात करके तहसील सदर में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग करेगा।

Tags:    

Similar News