लखनऊ: समाजवादी सरकार ने जनता को नया तोहफा दिया है। समाजवादी एम्बुलेंस, समाजवादी पेंशन के बाद अब यूपी की जनता समाजवादी नमक चखेगी। सीएम अखिलेश यादव ने 10 जिलों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुक्रवार 25 नवंबर को नमक वितरण योजना शुरू की। यूपी सरकार के पायलेट प्रोजेक्ट आयरन और आयोडीन युक्त (समाजवादी डबल आयोडाइड नमक) के इनॉगरेशन के मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी सरकार लगातार विकास का काम कर रही है।
3 करोड़ की आबादी को होगा फायदा
-हमारा उद्देश्य आने वाली पीढ़ी का स्वास्थ्य बेहतर हो। ये हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।
-समाजवादियों की कोशिश होगी कि यूपी के लोगों का स्वास्थ्य और उनकी शिक्षा बेहतर हो।
-इस योजना के लिए 10 जिलों में सब्सिडी के रूप में 4852 का बजट स्वीकृत।
-लगभग 3 करोड़ की आबादी को इसका फायदा मिलेगा।
-तीन यूनिट तक के कार्ड पर हर माह 1 किलो और तीन यूनिट से ज्यादा के कार्डों पर २ किलो हर माह ये नमक मिलेगा।
-अनीमिया से प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रियायती दरों पर आयोडीन युक्त नमक देने की योजना।
-दस जिलों मे 60,000 मीट्रिक टन नमक वितरित होगा।
-इस कार्यकृम टाटा ट्रस्ट सहयोग कर रहा है।
-योजना की निगरानी के लिए प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन किया गया है।
इसी महीने बढ़े थे नमक के दाम
यूपी के तमाम इलाकों में शुक्रवार 11 नवंबर देर शाम अचानक नमक की किल्लत और इसके महंगा होने की अफवाह फैल गई। इसकी वजह से तमाम शहरों में लोग दुकानों पर टूट पड़े। जमाखोरों ने भी मौके का फायदा उठाकर 400 रुपए किलो तक नमक बेचा। हालांकि, मीडिया के जरिए इसकी जानकारी पुलिस को तुरंत मिली।
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने सभी अफसरों को बाजारों में गश्त करने का निर्देश दिया। वहीं, सीएम अखिलेश यादव ने बयान जारी कर लोगों से इस अफवाह पर ध्यान न देने को कहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में नमक का काफी स्टॉक है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें सीएम अखिलेश ने किस पर लगाया था नमक की अफवाह फैलाने का आरोप...
सीएम ने ली थी चुटकी
शिखर समागम के कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव ने नोट बंदी पर चुटकी ली थी। उन्होंने कहा कि लोग आजकल नाश्ता भी लाइन मेंं लगकर कर रहे हैं। नमक की अफवाह पर सीएम ने कहा कि इसके पीछे आरएसएस और बीजेपी के लोग भी हो सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि देश केे आर्थिक विकास का रास्ता यूपी से होकर जाता है। हमने पहले ही लैपटॉप बांटा अब मोबाइल भी देंगे। समाजवादी सरकार ने 326 किमी सड़क लेकर एक्सप्रेस वे बनवाया है जो लगभग तैयार है।
और क्या बोले सीएम
-अगर कोई कानपुर केे लोग होंगे तो कहेंगे की यहां बिजली जाती ही नहीं है।
-अगर बीजेपी को अब बिजली बढानी है तो 26 घंटे कहांं से लााएंगे, क्योंकि समाजवादी सरकार ने 24 घंटे शहरों को बिजली देनी शुरू कर दी है।
-पेंशन योजना, 1090 महिलाओं की सुरक्षा दे रहे हैं।
-3 लाख से ज्यादा महिलाओं को इससेे लाभ मिला है।
-70 हजार पुलिसकर्मियों को भर्ती दे दी।
-सरकार ने मेडिकल कॉलेज बढ़ा दिए हैं।
-पुलिस में सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की।
-हमने काम किया है इसलिए विरोधियों को सोचना होगा हमारा मुकाबला करने से पहले।
-अखिलेश ने कहा कि हमारी गरीब महिलाओं के पास कौन सा कालाधन था।
-कालाधन कहां है सब लोग जानते हैं। हम भी कालेधन के खिलाफ हैं, लेकिन आमजन को इससे तकलीफ न हो।
-यूपी का विकास लखनऊ और नोएडा से आगे बढ़ रहा है।
-हमारे रथ के बाद रथ निकला तो समर्थन ही नहीं मिला, बीजेपी भीड़ नहीं जुटा पाई
-बुआ के घर जाओगे तो कुछ न कुछ लेकर ही आओगे।
-एक प्रदेश नहीं है जहां चार शहरो में मेट्रो बन रही है।
-हम पीएम के वहां भी मेंट्रो शुरू करने वाले थे।
– 22 महीने के अंदर जमीन देकर लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे बनवाया।
आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...