BMW हिट एंड रन केस: आरोपी गिरफ्त से बाहर,सड़कों पर फूटा लोगों का गुस्सा

Update:2016-04-17 16:57 IST

नोएडा: बीएमडब्ल्यू हिट रन केस में सड़क हादसे में घायल गुलफाम की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है। परिजनों ने रविवार दोपहर चौड़ा मोड़ पर गुलफाम का शव रख प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने चौड़ा मोड़ जाम कर दिया। बसों को रोक दिया गया।

इस दौरान वह एंबुलेंस भी खड़ी रही जिसमें गुलफाम का शव लाया गया था। परिजन गुलफाम के शव को कंधे पर उठाकर उस दुकान पर गए जहां वह काम करता था। वहां भी दो मिनट का मौन रखा गया। फिलहाल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम हटा लिया गया। ऐसे में डीएनडी से 12-22 रूट पर भीषण जाम लगा रहा।

शव रख लगाया जाम

-दोपहर करीब दो बजे गुलफाम के परिजन सफदरजंग अस्पताल से शव लेकर नोएडा पहुंचे।

-जैसे ही वे चौड़ा मोड़ पहुंचे पहले से इंतजार रहे सैकड़ों लोगों ने शव चौराहे पर रख नारेबाजी शुरू कर दी।

-इस दौरान गुलफाम के परिजन इंसाफ की गुहार लगाते रहे।

भीड़ ने बसों को रोका

-आक्रोशित भीड़ ने उस रूट से गुजरने वाली बसों को रोक दिया।

-हालत बिगड़ता देख शहर के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

-उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की।

अस्पताल में गुलफाम की लाश

दुकान पर पहुंच रखा मौन

-गुलफाम सेक्टर-22 में एक एसी की दुकान पर काम करता था।

-मौत के बाद गुलफाम के परिजनों ने शव को दुकान पर ले गए।

-वहां उन्होंने दो मिनट का मौन रखा।

आर्थिक मदद की गुहार

-गुलफाम के पिता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाते हुए उनसे आर्थिक मदद की मांग की।

-इस संबंध में उन्होंने एक पत्र सीओ सेकंड अनूप सिंह को दिया।

-सीओ के समझाने के बाद परिजन शव लेकर मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए।

चार को लिया हिरासत में

-12 घंटे बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।

-सीओ सेकंड अनूप सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

-वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। सीओ ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या है मामला ?

-शनिवार दोपहर करीब एक बजे बीएमडब्ल्यू कार चालक 12-22 की तरफ से आ रहा था।

-जैसे ही वह स्टेडियम के गेट नंबर-पांच पर पहुंचा, उसने कार से नियंत्रण खो दिया।

-चालक ने बाइक से जा रहे गुलफाम और अनवर को टक्कर मारी।

-इसके बाद कार पान के खोके से जा भिड़ी। खोके पर जोगिन्दर और प्रेम कुमार खड़े थे।

-टक्कर से दोनों घायल हो गए।

-घटना में गुलफाम और अनवर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

-उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

-इलाज के दौरान गुलफाम की मौत हो गई।

अभी तक जांच में आरोपी निकला जिम संचालक

-सीसीटीवी फुटेज और प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि हरियाणा नंबर की (एचआर 51 एवी 6900) जिस बीएमडब्ल्यू कार से हादसा हुआ है वह नीतू नाम की महिला के नाम रजिस्टर्ड है।

-कार उनके परिवार का सदस्य विनोद नाम का व्यक्ति चला रहा था।

-वह मयूर विहार फेज-तीन, दिल्ली में रहता है।

-पुलिस के अनुसार अब तक की जांच के अनुसार वह प्रापर्टी डीलिंग के काम से जुड़ा है।

-उसका सेक्टर-22 में जिम भी है।

कार से रेस लगा रहा था

-हादसे के समय बीएमडब्ल्यू कार और एक अन्य कार रेस कर रहे थे।

-हादसे के बाद बीएमडब्ल्यू का चालक असलहा लहराते हुए फरार हो गया था।

-हालांकि पुलिस ने असलहा लहराते हुए भागने की बात से इंकार किया है।

Tags:    

Similar News