PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी कल जाएंगे वाराणसी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी 11 अप्रैल को वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।;
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। पीएम के रूप में वाराणसी में यह उनका 50वां दौरा होगा। पीएम के स्वागत को लेकर और कल होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम के स्वागत को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट शेयर किया है। आइये पीएम मोदी के वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सड़क, बिजली और शिक्षा जैसे मुद्दों पर है फोकस
पीएम मोदी कल यूपी और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले पीएम मोदी वाराणसी आएंगे, फिर दोपहर तक एमपी जाएंगे। वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज में करीब 11 बजे पीएम मोदी 3,880 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच एक सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर और वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर NH-31 पर 980 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से एक राजमार्म अंडरपास सड़क सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम मोदी अपनी परियोजनाओं में सड़क, बिजली, शिक्षा, पर्यटन और सुरक्षाकर्मियों के लिए सुविधाओं में सुधार जैसे कई अहम मुद्दों पर फोकस करेंगे।
PM मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
परियोजनाओं के उद्धाटन के बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें कई बीजेपी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर जिले में 1,000 से ज्यादा होर्डिंग्स लगाई गई है।
CM योगी करेंगे स्वागत
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने वाराणसी दौरे की जानकारी शेयर की है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर पीएम मोदी का ट्वीट रि-ट्वीट करते हुए लिखा, 'बाबा विश्वनाथ जी की पावन धरा, आध्यात्मिक ऊर्जा की शाश्वत स्रोत, अविनाशी काशी में आपका हार्दिक स्वागत-अभिनंदन। बाबा विश्ननाथ जी की कृपा और आपके यशस्वी नेतृत्व में विश्व की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी समग्र विकास के नए मानक स्थापित कर रही है। इन लोक-कल्याणकारी सौगातों के लिए प्रदेश वासियों की तरफ से आपका हार्दिक आभार।'