UP विधान सभा में SP, BSP और कांग्रेस के विधायक धरने पर बैठे
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव में काउंटिंग के दौरान पत्रकारों को बाहर किए जाने का मुद्दा सदन में उठाया, दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा। सपा विधान मण्डल दल के नेता राम
लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव में काउंटिंग के दौरान पत्रकारों को बाहर किए जाने का मुद्दा सदन में उठाया। इसे लेकर दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ।
सपा विधान मण्डल दल के नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है।डीएम को चुनाव प्रभावित करने के लिए ही रोक कर रखा गया था।डीएम गोरखपुर राजीव रौतेला बेइमानी कराने पर तुले है।हम सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष के लिए तैयार है। यह लोकतंत्र की हत्यारी सरकार है।
भाजपा बहुत बड़ी साजिश रच रही है-अहमद हसन
गोरखपुर और फूलपुर में वोटों की गिनती हो रही है लेकिन शुरू से ही गोरखपुर के डीएम चुनाव में गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं इनके लिए हाईकोर्ट ने 3 महीने पहले हटाने का आदेश दिया था, मीडिया को वहां से भगा दिया गया है हमारे लोगों के एजेंट को भी भगा दिया गया। जनता ने नकार दिया है। इसलिए भाजपा बहुत बड़ी साजिश रच रही है, काउंटिंग रोक दी गई है अब समय आ गया है कि निष्पक्ष चुनाव तक नहीं हो पा रहे हैं यह सरकार लाठी डंडा और गोली का इस्तेमाल करके हर जगह कब्जा कर रही है।
एमएलसी दीपक सिंह बोले लोकतंत्र को हराने की कोशिश कर रहे है।हम लोग सदन नही चलने देंगे।
भाजपा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा सरकार का चुनाव में कोई दखल नहीं है।चुनाव आयोग वहां पर है, आयोग चुनाव कराता है।आरोप तथ्यों से परे है।अगर शिकायत है तो आयोग में जाना चाहिए।सदन की कार्रवाई बाधित करना सही नहीं है।आरोप बेबुनियाद है।गड़बड़ी का आरोप सही नहीं है