झांसीः यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार आजम खान ने बीएसपी से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या के मामले में मायावती के सुर में सुर मिला दिया। मायावती ने स्वामी प्रसाद को गद्दार कहा था। आजम ने भी बुधवार को कहा कि मुश्किल वक्त में साथ छोड़ने वाला इंसान खतरनाक होता है और ये गद्दारी से कम नहीं है।
स्वामी प्रसाद पर क्या बोले आजम?
-वह आदमी अच्छे हैं, लेकिन काम अच्छे नहीं हैं।
-इतने दिन मायावती के साथ काम करके टिकट खरीदते और बेचते रहे।
-जब नहीं चली तो बहनजी से दूरी बना ली।
-मुश्किल वक्त में साथ छोड़ने वाला खतरनाक और गद्दार होता है।
सलमान के बयान को जयाप्रदा से जोड़ा
-आजम ने कहा कि जयाप्रदा ने मुझ पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था।
-उन्होंने माफी नहीं मांगी तो भला सलमान माफी क्यों मांगेंगे।
-अमर सिंह पर बोले कि जैसा चल रहा है चलने दो, न उनका समर्थन है और न विरोध।
-रामदेव पर बोले कि कौन और कैसा बाबा, सपा में बाबा का क्या काम।
अन्य मुद्दों पर रखी बेबाक राय
-कौमी एकता दल के विलय मसले पर खुद से चर्चा न किए जाने की बात कही।
-मोदी सरकार के लिए कहा कि चुनाव में मेरी किसी से फाइट नहीं है, मरे हुए को क्या मारूंगा।
-गंगा और गाय के नाम पर बीजेपी सिर्फ मरने-मारने का काम कर रही है।
-मुसलमानों को एक फीसदी भी आरक्षण नहीं मिल सकता।