PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका के लिये हुये रवाना, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के दूसरे चरण के लिये अमेरिका के लिये रवाना हो गये। प्रधानमंत्री, अमेरिका दौरे पर अमेरिका के नये राष्ट्रपति डॉन्लड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।;
PM Modi emplanes for USA (Photo: Social Media)
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के दूसरे चरण के लिये अमेरिका के लिये रवाना हो गये। प्रधानमंत्री, अमेरिका दौरे पर अमेरिका के नये राष्ट्रपति डॉन्लड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना होगा, खासकर व्यापार, रक्षा और ऊर्जा सहयोग के क्षेत्रों में। अधिकारियों ने सोमवार को इस यात्रा की घोषणा की, हालांकि यात्रा की तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस दौरे के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, दोनों नेताओं ने पेरिस से मारसेई की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति विमान में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत-फ्रांस संबंधों ने एक नई ऊंचाई छू ली है।
भारत-फ्रांस के संबंधों पर हुई अहम चर्चा
फ्रांस में मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने यूरोप, पश्चिम एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हालिया भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही, दोनों नेताओं ने वैश्विक और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की और भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में भाग लिया। इसके बाद, वे मारसेई के लिए रवाना हुए।
मैक्रों का विशेष सम्मान, राष्ट्रपति विमान में हुई चर्चा
विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों फ्रांस के ‘राष्ट्रपति विमान’ से मारसेई गए। इसे राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से ‘एक असाधारण सम्मान और दोनों नेताओं के बीच गहरे व्यक्तिगत विश्वास का प्रतीक’ बताया गया। मिस्री ने कहा, "आप कह सकते हैं कि भारत-फ्रांस के संबंध वास्तव में नई ऊंचाइयों को छू चुके हैं।"
रणनीतिक साझेदारी पर विस्तृत चर्चा
मारसेई पहुंचने के बाद भी दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय चर्चा जारी रही। विदेश सचिव ने बताया कि इस दौरान भारत-फ्रांस की गहरी और बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं पर विचार किया गया। उन्होंने कहा कि रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु सहयोग, स्वास्थ्य और आपसी संबंधों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की गई। इसके अलावा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्विपक्षीय वार्ता का एक प्रमुख विषय रहा, जहां दोनों देशों ने इस क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की।