वीडियो: भावी शिक्षकों पर जमकर बरसी पुलिस की लाठी, ये रही वजह

Update: 2018-09-02 13:56 GMT

लखनऊ: यूपी में शिक्षक भर्ती एक बार फिर बड़े विवाद में फंसती नजर आ रही है। बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। आपको बता दें कि शनिवार को शुरू हुआ ये प्रदर्शन रविवार को भी जारी है। प्रदेश में 68,500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में नियुक्ति पत्र जारी होने को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचे अभ्‍यर्थी लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं। जब ये अपनी मांगों को लेकर उग्र होने लगे तो इन अभ्‍यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

कैंडीडेट्स ने किया सुंदरकांड का पाठ

प्रदर्शन और लाठीचार्ज से पहले भारी संख्या में अभ्यर्थी एससीआरटी पर इकट्ठे होकर सुन्दरकांड का पाठ कर भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि सभी योग्‍य अभ्यर्थियों का नाम लिस्ट में हो। मगर, ये बात शायद प्रशासन को रास नहीं आई। आदेश होने के बाद भी बैठे प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाना शुरू दिया और वहां से हटने के लिए 15 मिनट का वक्त दिया गया। जब अभ्‍यर्थी वहां से नहीं हिले तो पुलिस ने लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। कैंडीडेट्स को सड़कों पर दौड़ा- दौड़ा कर पीटा गया। इस दौरान कुछ विद्यार्थी बेहोश हुए, जिनको अस्पताल पहुंचाया गया।

Full View

Similar News