यूपी में दलितों के सहारे स्टैंड अप होगी BJP, PM मोदी ने किया इशारा

Update:2016-04-05 09:30 IST

नोएडा: पीएम मोदी ने मंगलवार को नोएडा में स्टैंड अप इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपना पूरा फोकस दलितों पर ही रखा। स्टैंड अप इंडिया को दलितों और महिलाओं को समर्पित करते हुए उन्होंने 2017 चुनाव की रणनीति की ओर भी इशारा कर दिया।

मंच पर 17 दलित सांसद

मोदी यूपी के 17 बीजेपी दलित सांसदों के साथ स्टेज पर बैठे। भाषण शुरू करते हुए पीएम ने सभी का नाम लेकर स्वागत किया।

मोदी संग बैठे ये दलित सांसद

- अंजू बाला, सांसद मिश्रिख

- अंशु वर्मा, सांसद हरदोई

- छोटेलाल, सांसद राबर्ट्सगंज

- भानु प्रताप सिंह वर्मा, सांसद जालौन

- राजेश कुमार दिवाकर, सांसद हाथरस

- अशोक कुमार दोहरे, सांसद इटावा

- कौशल किशोर, सांसद मोहनलालगंज

- कमलेश पासवान, सांसद बासगांव

- कृष्‍णा राज, सांसद शाहजहांपुर

- प्रियंका सिंह रावत, सांसद बाराबंकी

- विनोद कुमार सोनकर, सांसद कौशांबी

- नीलम सोनकर, सांसद लालगंज

- राम चरित्र निषाद, सांसद मछलीशहर

- सावित्री बाई फुले, सांसद बहराइच

- यशवंत सिंह, सांसद नगीना

- भोला सिंह, सांसद बुलंदशहर

जगजीवन राम का सहारा

दलितों को जोड़ने के लिए पीएम ने बाबू जगजीवन राम का सहारा लिया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए करीब 10 मिनट तक जगजीवन राम का गुणगान किया।

-उन्होंने कहा-बाबू जगजीवन राम जी की जयंती है। राष्ट्र की सेवा में उन्होंने अपना पूरा जीवन खपा दिया।

-दलित परिवार में पैदा होकर राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने संघर्ष किया। उनके जन्मदिन पर सरकार स्टैंड अप इंडिया की शुरुआत कर रही है।

-जगजीवन राम हमेशा मेरिट के पक्षधर रहे। भारत ने जब कृषि में क्रांति की तब वह जगजीवन राम ही कृषि मंत्री थे।

-1971 में जब लड़ाई जीती तो वह रक्षा मंत्री थे। लेकिन उनके योगदान को भुला दिया गया।

-राजनीतिक विचारधारा कोई भी, लेकिन देश के लिए जीने मरने वाले हम सबके प्रेरक होते हैं।

-शायद बाबू जगजीवन राम की जयंती पर पहले सरकार ने कोई कार्यक्रम लांच किया हो ऐसा मेरी स्मृति में नहीं है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ से जाते-जाते पीएम यूपी-बीजेपी में दलित राजनीति को दे गए हवा

दलितों को नहीं मिला अवसर

-अगर यदि स्थित रही तो देश के दलितों पिछड़ों का क्या होगा। मेरा विश्वास है कि परमात्मा ने जो समझ और शक्ति हमें दिया है वैसा ही हमारे दलित और आदिवासी परिवारों को भी दिया।

-लेकिन हम वो लोग हैं जिन्हें अवसर मिला और उन्हें नहीं मिला। अवसर मिले तो वो भी उतना ही अच्छा काम कर सकते हैं।

-जीवन के हर क्षेत्र में समाज के आखिरी छोर पर जो बैठा हुआ है उसे आगे आने का मौका मिलना चाहिए।

-इसलिए यह स्टैंड अप इंडिया की कल्पना आई। मैंने लाल किले से स्टैंड अप और स्टार्ड अप इंडिया की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें: संत रविदास मंदिर में पीएम ने टेका माथा, पूजा करने के बाद खाया लंगर

क्या है यूपी और दलित कनेक्शन ?

- यूपी में करीब 20 पर्सेंट दलित वोटर्स है।

- यूपी में 2017 में होने वाले चुनाव में दलित वोटर्स अहम रोल अदा करेंगे।

- मायावती की तरह अब बीजेपी भी दलित वोटर्स में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है।

- यही वजह है कि लखनऊ में बीजेपी नेताओं का दौरा बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें: मोदी ने कहा- अंबेडकर को न समझा जाए सिर्फ दलितों का मसीहा

नोएडा में पीएम ने कहा- 'स्‍टैंड अप' इंडिया

-पीएम मोदी नोएडा के सेक्‍टर-62 में स्‍टैंड अप इंडिया योजना की शुरुआत की।

-इसमें स्‍टैंड अप इंडिया पर 5 मिनट की फिल्‍म दिखाई गई।

-इसके बाद पीएम स्‍टैंड अप इंडिया के लोगो और वेबसाइट का उद्घाटन किया।

-इस कार्यक्रम में SC और ST महिलाओं को लोन दिया गया।

-इसके बाद पीएम मोदी स्‍टैंड अप इंडिया के तहत लोन स्‍वीकृति पत्र पाने वाले 10 लोंगो को किट वितरित किया।

ये भी पढ़ें: मोदी ने जय भीम से शुरुआत कर BSP से छीना दलित एजेंडा,कांग्रेस निशाने पर

नीचे पढ़िए, पीएम मोदी के कुछ ट्वीट्स...

ये भी पढ़ें: मोदी ने बीजेपी की दलित राजनीति तय की, अमित शाह ने इसे एजेंडा बनाया

Tags:    

Similar News