शहीद SP की फैमिली से मिलीं सांसद हेमा मालिनी, कहा- मैं कर रही अपना काम

Update: 2016-06-04 06:07 GMT

मथुराः जवाहरबाग कांड के दो दिन बाद बीजेपी सांसद हेमा मालिनी घटनास्‍थल का दौरा करने पहुंची। हालांकि जवाहरबाग में घुसने से पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद वह शहीद एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी के परिवारवालों से मिलीं। उन्होंने शहीद के पिता, पत्नी और बेटे से मिलकर घटना पर गहरा दुख जाहिर किया। गौरतलब है कि सोशल साइट पर घटना के दूसरे दिन शूटिंग की फोटो डालने के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

यह भी पढ़ें... शर्मनाक! हिंसा के बाद BJP सांसद हेमामालिनी ने ट्वीट की शूटिंग की फोटोज

मुझे क्यों किया जा रहा है टारगेट: हेमा सांसद हेमा मालिनी ने ट्वीट किया....

फटकार के बाद हटाई थी फोटो

ट्विटर पर शूटिंग की फोटो डालने के थोड़ी ही देर बाद बड़े नेताओं की फटकार के बाद हेमामालिनी ने शूटिंग फोटोज हटा लीं थीं। इसके तुरंत बाद उन्होेंने घटना पर दुख जताते हुए पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वह मथुरा जाएंगी। हालांकि बीजेपी का सचिव श्रीकांन शर्मा ने कल ही कहा था कि हेमामालिनी जल्द मथुरा आएंगी।

नीचे पढ़िए, सांसद हेमा मालिनी के कुछ और ट्वीट्स...

Tags:    

Similar News