अमित शाह बोले- '25 सालों तक पंचायत से लेकर संसद तक राज हो हमारा'

Update: 2016-04-06 11:38 GMT

नई दिल्ली: बीजेपी के 36 वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि इतनी मेहनत कीजिए कि अगले 25 सालों में पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक पार्टी का राज हो।

हमारे हर आंदोलन का कारण राष्ट्रवाद रहा है। यही वजह है कि पार्टी की पहचान राष्ट्रवादी पार्टी की बनी है। इस पहचान को आगे ले जाने की जिम्मेदारी हमारी है।

अमित शाह ने कहा

-आज पार्टी जिस मुकाम पर है वह 3 दशक तक लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं के योगदान का फल है।

-कार्यकर्ता पार्टी के सिद्धांतों पर आगे बढ़ने का संकल्प लें।

-11 लोगों से शुरू हुई पार्टी आज 11 करोड़ तक पहुंच गई है।

-अब तक हमें आगे बढ़ने से रोकने के लिए जो दमन हुआ है।

-उसे रोकने के प्रयास में हमारे जो कार्यकर्ता शहीद हुए हैं उनकों प्रणाम।

-जब पार्टी सत्ता में आती है तो आलस आ जाता है, लेकिन हमें रुकना नहीं है।

यह भी पढ़ें ... BJP का 36वां फाउंडेशन डे आज, पीएम मोदी ने दी TWEET करके बधाई

भारत माता को विश्वगुरु बनाएं

-अमित शाह ने कहा गरीबों तक सरकार की योजनाएं ले जानी हैं।

-भारत माता को विश्वगुरु बनाएं और इस पहचान को न खोएं।

-संगठन का दायित्व लोगों और सरकार के बीच कड़ी का होता है।

-बीजेपी चतुराई नहीं चरित्र का राजनीति में विश्वास करती है।

-दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों का केंद्रबिंदु इस सरकार का केंद्रबिंदु है।

-हम राजनीति में निश्चित लक्ष्य से आए हैं।

 

Tags:    

Similar News