Share Market 03 November 2021: दिवाली से पहले हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स में 282 अंकों की बढ़त

दिवाली के एक दिन पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ खुली। बुधवार (03 नवंबर, 2021) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 282.15 अंक ऊपर चढ़कर 60,311.21 पर खुला। जबकि, निफ्टी 84.20 अंकों की बढ़त के साथ 17,973.15 के स्तर पर खुला।

Update: 2021-11-03 04:58 GMT

बाजार में रौनक

Share Market 03 November 2021: सप्ताह के तीसरे कारोबारी और दिवाली के एक दिन पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ खुली। बुधवार (03 नवंबर, 2021) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या बीएसई (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 282.15 अंक ऊपर चढ़कर 60,311.21 पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 84.20 अंकों की बढ़त के साथ 17,973.15 के स्तर पर खुला।

सेंसेक्स की उछाल के साथ भारती एयरटेल (Bharti Airtel) टॉप गेनर रहा। इसके बाद लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) और एनटीपीसी (NTPC) का स्थान रहा। जबकि, लूजर में टाइटन (Titan) 0.62 प्रतिशत नीचे देखा गया। उसके बाद सन फार्मा (Sun Pharma), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एचयूएल (HUL) रहा। 

Tags:    

Similar News