मऊ में बोलीं मायावती: अरे बबुआ तो साइकिल छोड़ खुद ही हाथी का प्रचार करने में जुटा है
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने मंगलवार (28 फरवरी) को मऊ के खालिसपुर में एक जनसभा को संबोधित किया।;
मऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने मंगलवार (28 फरवरी) को मऊ के खालिसपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सपा का मुखिया बबुआ तो आजकल खुद ही बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी का प्रचार करने में जुटा है। अपनी हर रैली में वह हमारे हाथी का जिक्र ज्यादा और साइकिल का कम करता है। बता दें, कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के छठे चरण में मऊ समेत 7 जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें ... अखिलेश बोले- गिरने के बाद ही साइकिल चलानी आती है, देखना अब ये हाथी से तेज चलेगी
बीजेपी आरक्षण को खत्म कर देगी
-मायावती ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि बीजेपी की प्रदेश में सरकार बनते ही बीजेपी आरक्षण को खत्म कर देगी।
-बीजेपी ने अपने लोकसभा चुनावी वादों में से एक-तिहाई वादे भी पूरे नहीं किए।
अगली स्लाइड में जानिए मायावती ने पूर्वांचल पर क्या बोला ...
पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने की पूरी कोशिश
-मायावती ने कहा कि बसपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में नए स्मारक, मूर्तियां आदि नहीं लगवाए जाएंगे।
-ये काम बसपा सरकार के पिछले कार्यकाल में पूरे हो चुके हैं।
-पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
-सपा, कांग्रेस और बीजेपी इसका विरोध कर रही हैं।
यह भी पढ़ें ... मायावती बोलीं- मुस्लिम समाज अब नहीं रहा सपा का गुलाम, आजम खान बबुआ का चाटुकार
रोजगार भत्ता नहीं, रोजगार देंगे
-मायावती ने कहा कि बसपा सरकार बनने पर किसानों की बकाया राशि का भुगतान हम करवाएंगे।
-पुरानी योजनाओं के नाम फिर से बहाल करेंगे।
-रोजगार भत्ता नहीं, बल्कि सीधे रोजगार देंगे।
-इसके लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे।
-लैपटॉप नहीं, सीधे आर्थिक मदद दी जाएगी।
-स्कूलों में बच्च्कों को दूध, चना, बिस्किट आदि देंगे।
आगे की स्लाइड में जानिए मुख्तार अंसारी के बारे में मायावती ने क्या कहा
मुख्तार को जिताकर पीएम मोदी को जवाब दें
-मायावती ने कहा कि जेल में रहते हुए ही मुख्तार अंसारी को रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जिताएं।
-मुख्तार को जिताकर पीएम मोदी को जवाब दें।
-चुनाव जीतकर मुहर लग जाएगी कि वह माफिया नहीं हैं।
-सपा कांग्रेस का गठबंधन दागी है।
यह भी पढ़ें ... जेल में ही रहेंगे माफिया मुख्तार अंसारी, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई परोल पर रोक
बीजेपी से ब्याज सहित बदला लेने का समय
-मायावती ने कहा कि बीजेपी से ब्याज सहित बदला लेने का समय आ गया है।
-मैंने अपनी सरकार में राजा भैया को जेल भिजवा दिया था।
-आज वो सपा और बीजेपी की आंख का तारा बना हुआ है।
-सपा, बीजेपी माफियाओं को जिताती है।