SLBC Tunnel Accident: सीनियर इंजीनियर समेत आठ कामगार फंसे, बचाव कार्य जारी, पीएम मोदी ने CM रेवंत रेड्डी से की बात

SLBC Tunnel Accident: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले के डोमलापेंटा में एसएलबीसी सुरंग में एक हादसा होने के बाद सीनियर इंजीनियर सहित आठ कामगार फंसे हुए हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-22 20:38 IST

Picture of Telangana tunnel accident

SLBC Tunnel Accident: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले के डोमलापेंटा में एसएलबीसी सुरंग में एक हादसा होने के बाद सीनियर इंजीनियर सहित आठ कामगार फंसे हुए हैं। प्रधानमंत्री ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री से बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता और समर्थन प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से कहा कि बचाव कार्य किसी भी हालत में सुचारू रूप से चलना चाहिए। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का कारण अचानक पानी और मिट्टी की बाढ़ का आना था, जिससे सुरंग ढह गई और लगभग 8 किलोमीटर के क्षेत्र में खुदाई कार्य को नुकसान हुआ।

सुरंग बोरिंग का काम करने वाली कंपनियों, जेपी एसोसिएट्स और रॉबिन कंपनी ने बताया कि हादसा सुबह 8 बजे के बाद महज 30 मिनट में हुआ। सुरंग ढहने से पहले तेज आवाज आई, जिसके बाद पानी और मिट्टी तेजी से सुरंग में घुस गए, जिससे कामगारों को सुरक्षा के लिए भागना पड़ा। जिन कामगारों ने टीबीएम के पास शरण ली, वे सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन सुरंग के आगे के हिस्से में काम कर रहे कई मजदूर फंस गए।

खुदाई का काम तुरंत रोक दिया गया और सुपरवाइजर्स ने अधिक से अधिक कामगारों को बाहर निकालने की कोशिश की। इस दौरान वेंटिलेशन सिस्टम चालू रखा गया, जिससे ऑक्सीजन की सप्लाई बनी रही। मौके पर एम्बुलेंस और मेडिकल टीम पूरी तैयारी के साथ तैनात हैं और डॉक्टर इमरजेंसी देखभाल के लिए तैयार हैं।

राज्य मंत्री कैप्टन एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि राज्य सरकार सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर रही है और सिंगरेनी के विशेषज्ञ दल तथा भारतीय सेना को भी मदद के लिए तैनात किया गया है। फंसे हुए कामगारों में मेट्रिक्स से मनीष कुमार (प्रोजेक्ट इंजीनियर), श्रीनिवास (फील्ड इंजीनियर), संदीप साहू, जटाक्स, संतोष साहू, अनुज साहू, सनी सिंह और गुरप्रीत सिंह शामिल हैं।

Tags:    

Similar News