GOOD NEWS : जल्द खुलेगा जम्मू में IIM, मोदी सरकार ने दी हरी झंडी

केन्द्र सरकार ने गुरुवार को एक अहम् फैसला लेते हुए जम्मू में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) की स्थापना को मंजूरी दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने जम्मू में इससे पहले जम्मू में आईआईटी, श्रीनगर में एनआईटी के आधुनिकीकरण और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के लिये एम्स के दो इंस्टिट्यूट स्थापित करने के निर्णय लिए जा चुके हैं।

Update: 2016-10-13 10:54 GMT

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक अहम फैसला लेते हुए जम्मू में इंडियन इंस्टीट्यूटऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) की स्थापना को मंजूरी दी है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई कैबिनेट की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने जम्मू में आईआईटी, श्रीनगर में एनआईटी के आधुनिकीकरण और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के लिए एम्स के दो इंस्टीट्यूट स्थापित करने का निर्णय लिया था।

यह भी पढ़ें ... J&K: युवाओं को मुख्यधारा में लाने की कोशिश, खेलों के लिए PM देंगे 200 करोड़

खर्च होंगे 62 करोड़ रुपए

-जम्मू में शुरू हो रहे आईआईएम प्रोजेक्ट पर लगभग 62 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

-आईआईएम का संचालन शैक्षणिक सत्र 2016-17 से शुरू होगा।

-फिलहाल इस इंस्टिट्यूट का काम ओल्ड गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से अस्थाई रूप से (2016-17 ) किया जाएगा।

-स्थाई परिसर की स्थापना के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

-इस इंस्टीट्यूट के परिसर की स्थापना जम्मू में होगी और इसके बाहर कश्मीर में भी इसके परिसर होंगे ।

यह भी पढ़ें ... IIM लखनऊ में दाखिले का मौका, 31 अक्टूबर तक करें अप्लाई

देश में हैं 19 आईआईएम

-कैबिनेट ने सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम-1860 के तहत आईआईटी जम्मू सोसाइटी के गठन को भी मंजूरी दे दी है।

-यह सोसाइटी आईआईटी का संचालन और प्रबंधन करेगी।

-पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जिस पैकेज की घोषणा की है, आईआईएम की स्थापना उसी का हिस्सा है ।

-बता दें कि वर्तमान में देश में 19 आईआईएम हैं।

-साल 2015 में शुरू हुए आईआईएम की स्थापना अमृतसर, सिरमौर, नागपुर, बोधगया, संभलपुर और विशाखापत्नम में हुई।







Tags:    

Similar News