लद्दाख में तिब्‍बती झंडा फहराने से उबला 'ड्रैगन', कहा- भारत ना खेले तिब्बत कार्ड

Update:2017-07-10 15:00 IST
लद्दाख में तिब्‍बती झंडा फहराने से उबला 'ड्रैगन', कहा- भारत के उकसावे पर हो रहा ये सब

नई दिल्‍ली: सिक्किम सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन की सरकारी मीडिया लद्दाख में तिब्‍बत की निर्वासित सरकार द्वारा झंडा फहराए जाने का विरोध करने जुटा हुआ है। चीनी मीडिया 'ग्‍लोबल टाइम्‍स' में इस संबंध में एक लेख छपा है। इस लेख में आरोप लगाया गया है कि 'तिब्‍बती अलगाववादियों को ऐसा करने के लिए भारतीय अधिकारियों ने उकसाया है, क्‍योंकि वे चीन पर दबाव बनाना चाहते हैं।'

गौरतलब है कि झंडा बैंगांग झील के पास फहराया गया, जिसे भारत में 'पैंगांग झील' कहते हैं। यह चीन और भारत की सीमा रेखा के बेहद करीब है।

भारत कर रहा तिब्बत कार्ड का इस्तेमाल

'ग्‍लोबल टाइम्‍स' में छपे इस लेख में लेखक यू निंग ने भारतीय अधिकारियों पर तिब्‍बती अलगाववादियों को उकसाने का आरोप लगाया है। यू निंग ने यह भी स्‍पष्‍ट कहा है, कि इसको लेकर कोई सबूत नहीं है। हालांकि, उन्होंने 'तिब्‍बत' कार्ड का इस्‍तेमाल करने का भारत पर आरोप लगाया है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

लंबे समय से खेला जा रहा यह कार्ड

लेख में कहा गया है कि 'भारत सार्वजनिक तौर पर भारतीय क्षेत्र में तिब्‍बतियों द्वारा किसी भी तरह की चीनी विरोधी गतिविधियों की अनुमति नहीं दिए जाने का वादा करता रहा है। मगर चीन से निपटने के लिए एक राजनयिक कार्ड के तौर पर लंबे समय से तिब्‍बत का इस्‍तेमाल करता रहा है।'

भारत को नसीहत भी

लेखक ने यह भी कहा है, कि 'सिक्किम सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए भारत सरकार को तनावपूर्ण माहौल से बचने के लिए विवेकपूर्ण ढंग से काम करना चाहिए। अपने क्षेत्र में तिब्‍बतियों और चीन विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने की जिम्‍मेदारी भारत की है।'

Tags:    

Similar News