भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ में फोटो कॉम्पिटीशन की बात क्या कही, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत ही उनके इस सुझाव को हरी झंडी दे दी। उन्होंने फोटो कॉम्पिटीशन करने का ऐलान कर दिया है।
मोदी के इस सुझाव पर तुरंत एक्शन लेते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सिंहस्थ फोटो कॉम्पिटीशन कराने का ऐलान कर दिया। शिवराज ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बताया कि मोदी द्वारा सिंहस्थ में फोटो प्रतियोगिता कराने का सुझाव सराहनीय है। हम इस सुझाव पर तुरंत अमल करेंगे।
#मन_की_बात में प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा सिंहस्थ में फोटो प्रतियोगिता कराने का सुझाव सराहनीय है। हम इस सुझाव पर तुरंत अमल करेंगे।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2016
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में इस कॉम्पिटीशन के बारे में जानकारी देते हुए शिवराज ने बताया कि इस कॉम्पिटीशन की शुरुआत सिंहस्थ की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.simhasthujjain.in से ही करेंगे।
पीएम श्री @narendramodi द्वारा दिये गये सुझाव की इस फोटो प्रतियोगिता की लॉन्चिंग हम @Simhasth की वेबसाइट https://t.co/g9I5uM3FiQ से करेंगे। — ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 24, 2016
क्या कहा था मोदी ने
इससे पहले मोदी ने मन की बात में कहा था कि बड़ी संख्या में लोग सिंहस्थ कुंभ में शिरकत कर रहें हैं और फोटोज सांझा कर इसको फैलाने का आह्वान किया है। मध्य प्रदेश सरकार को इन फोटोज को लेकर एक कॉम्पिटीशन का आयोजन करना चाहिए जिसमें सबसे अच्छी फोटो खीचने वाले को पुरस्कृत किया जाए।
While speaking about @Simhasth Kumbh, called upon those who visit the Kumbh to share photos & showcase this unique event to the world.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2016
इसके अलावा मोदी ने मन की बात में कहा था कि दुनिया के बहुत कम लोगों को मालूम होता है कि इतने लंबे समय तक नदी के तट पर करोड़ों-करोड़ों लोग आए। उन्होंने कुंभ मेले को देश की विशेषता बताया और उन्होंने कहा कि कुंभ टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
Many people are uploading photos of the Simhasth Kumbh. We should encourage them, so that people know about the Kumbh Mela: PM
— PMO India (@PMOIndia) April 24, 2016
दुनिया के बहुत कम लोगों को मालूम होता है कि इतने लंबे समय तक नदी के तट पर करोड़ों-करोड़ों लोग आए : PM @narendramodi #MannKiBaat — PMO India (@PMOIndia) April 24, 2016