नितिन गौतम
मथुरा: श्रद्धा और उत्साह-उमंग के बीच बरसाना में शनिवार (24 फरवरी) से लट्ठमार होली का आयोजन शुरू हो रहा है। बरसाना की होली में अपनी उपस्थिति देने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह मथुरा पहुंच चुके हैं। इस वर्ष सीएम योगी भी यहां की इस परंपरा का आनंद लेंगे।
मथुरा पहुंचने के बाद सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान का दर्शन किया। इसके बाद सीएम मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा, 'आस्था के साथ-साथ इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। पर्यटन के लिहाज से यह महत्वपूर्ण स्थल हो सकता है।'
वहीं, जब मीडिया की तरफ से सीएम योगी से ये पूछ गया कि अयोध्या में दिवाली, मथुरा में होली मनाने के बाद ईद कहां मनाएंगे? तो उनका जवाब था, 'मैं एक हिन्दू हूं। हर एक को अपनी अपनी आस्था को व्यक्त करने का अधिकार है। दूसरा, जिससे अधिक से अधिक पर्यटक आ सकें, साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान हो ऐसा होना चाहिए। बीते 11 महीनों में ना तो किसी को ईद मानाने से रोका और ना किसी को किसमस से। हर व्यक्ति अपनी-अपनी आस्था को व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है। धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार भारत के अंदर हर एक को है। मुझे लगता है वो अधिकार मुझे भी है। हमें गौरव की अनुभूति है। अपनी परंपरा पर गर्व है।'
हमें अपनी परंपरा पर गर्व है
इस दौरान सीएम ने कहा, 'हमें अपनी परंपरा पर गर्व है। हम आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे। अभी आने वाले समय में प्रयागराज में कुंभ का आयोजन भी होगा। हमें इस पर गर्व करना चाहिए।'
मंदिर परिसर का भ्रमण किया
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां भगवान के दर्शन किए। फिर मंदिर परिसर का भ्रमण किया और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाने का भरोसा दिया।