Poco X7 5G vs Vivo T3X 5G: किस फोन को खरीदना फायदे की डील
Poco X7 5G vs Vivo T3X 5G: Poco ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Poco X7 5G को लॉन्च किया है। इस फोन का फीचर्स काफी तगड़ा है, जिसकी तुलना Vivo T3X 5G से हो रही है।;
Written By : Anupma Raj
Update:2025-01-11 10:45 IST
Poco X7 5G vs Vivo T3X 5G: Poco ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Poco X7 5G को लॉन्च किया है। इस फोन का फीचर्स काफी तगड़ा है, जिसकी तुलना Vivo T3X 5G से हो रही है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Poco X7 5G vs Vivo T3X 5G में से किस फोन को खरीदना फायदे की डील:
Poco X7 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Poco X7 5G Features, Specifications, Price And Review):
- Processor: Poco X7 5G फोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर दिया गया है।
- Display: Poco X7 5G फोन में 6.67″ 3D Curved AMOLED Screen दी गई है।
- Camera: Poco X7 5G फोन 50MP OIS Back Camera के साथ मार्केट में मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Poco X7 5G फोन में 20MP Selfie Camera दिया गया है।
- Battery: Poco X7 5G फोन में 5,110mAh Battery के साथ 45W Turbo Charging दी गई है।
- Price: Poco X7 5G फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है।
Vivo T3X 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Vivo T3X 5G Features, Specifications, Price And Review):
- Price: Vivo T3x 5G फोन के 128GB के वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है।
- Display: Vivo T3x 5G फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है।
- Chipset: Vivo T3x 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU मिलता है।
- OS: Vivo T3x 5G स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 पर चलता है।
- Camera: Vivo T3X 5G फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा सेंसर दिया गया है।
- Selfie Camera: Vivo T3x 5G फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Battery: Vivo T3X 5G फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ साथ 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।