Bihar News: प्रशांत किशोर की बढ़ी मुश्किलें! BPSC ने भेजा नोटिस, कहा-7 दिन में करप्शन का आरोप साबित करें
Bihar News: प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया था कि आयोग ने बीपीएससी की सीटों का सौदा 30 लाख से लेकर 1.5 करोड़ तक में कर दिया है और इसी कारण से आयोग परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा नहीं करवाना चाहता है। अब इस मामले को लेकर बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को कानूनी नोटिस भेजा है।;
Bihar News: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने उन्हें नोटिस भेजा है। प्रशांत किशोर ने 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आयोग पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे उसको लेकर अब आयोग सख्त हो गया है। आयोग की ओर से प्रशांत किशोर को कानूनी नोटिस भेजा गया है। बीपीएससी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर प्रशांत किशोर जब पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे तो उसी दौरान उन्होंने आयोग पर पैसे लेकर सीट पहले ही भेज देने का आरोप लगाया था।
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया था कि आयोग ने BPSC की सीटों का सौदा 30 लाख से लेकर 1.5 करोड़ तक में कर दिया है और इसी कारण से आयोग परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा नहीं करवाना चाहता है। अब इस मामले को लेकर बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को कानूनी नोटिस भेजा है। बीपीएसी ने नोटिस में कहा है कि प्रशांत किशोर 7 दिनों के अंदर अपने द्वारा लगाए गए आरोप को सिद्ध करें अन्यथा उनके खिलाफ आयोग कानूनी कार्रवाई करेगा।
BPSC के ओर से कानूनी नोटिस भेजते हुए कहा गया है कि अगर प्रशांत किशोर ने आयोग पर लगाए गए आरोप को 7 दिनों के अंदर साबित नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने आयोग की छवि को धूमिल करने के लिए आपराधिक साजिश रची थी। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर इस समय पटना के एक अस्पताल में भर्ती हैं जहां पर उनका आमरण अनशन अभी भी जारी है। उनकी पार्टी जन सुराज की ओर से पटना हाई कोर्ट में बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने के लिए याचिका भी डाली गई है जिस पर 15 जनवरी को सुनवाई होनी है।