BJP-AIADMK Coalition Announced: BJP-AIADMK के बीच हुआ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान
BJP-AIADMK Coalition Announcedगठबंधन को लेकर गृहमंत्री ने कहा, AIADMK की कोई शर्त और मांग नहीं है। AIADMK के आंतरिक मामलों में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। यह गठबंधन NDA और AIADMK दोनों के लिए फायदेमंद होने वाला है।;
AIADMK leader with Home Minister Amit Shah (Photo: Social Media)
BJP-AIADMK Coalition Announced: अगले साल तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा। आज भाजपा और AIADMK ने घोषणा कि वह अगला विधानसभा चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ेंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने गठबंधन का ऐलान करते हुये कहा, AIADMK और भाजपा नेताओं ने फैसला किया है कि AIADMK, भाजपा और सभी गठबंधन दल मिलकर NDA के रूप में तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
गठबंधन को लेकर गृहमंत्री ने कहा, AIADMK की कोई शर्त और मांग नहीं है। AIADMK के आंतरिक मामलों में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। यह गठबंधन NDA और AIADMK दोनों के लिए फायदेमंद होने वाला है। ये चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर AIADMK नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो चुनाव होने वाला है, उसमें NDA फिर से प्रचंड बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने आगे कहा, हम जनता के असली मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और मैं मानता हूं कि तमिलनाडु की जनता असली मुद्दों को जानती है और DMK से जवाब भी चाहती है।
DMK कर रही ध्यान भटकाने की कोशिश
गृहमंत्री अमित शाह ने डीएमके पर वार करते हुये कहा, तमिलनाडु के अंदर DMK पार्टी सनातन धर्म, भाषा नीति और कईं ऐसे मुद्दे उठा रही है। उसका एकमात्र उद्देश्य मूल मुद्दों से ध्यान हटाना है। आने वाले चुनाव में DMK सरकार के घनघोर भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दों पर तमिलनाडु की जनता वोट करने जा रही है। डीएमके सरकार को तमिलनाडु की जनता को 39,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले, रेत खनन घोटाले, ऊर्जा घोटाले, परिवहन घोटाले, मनी लॉन्ड्रिंग घोटाले के बारे में जवाब देने की जरूरत है।