लखनऊ: यूपी के राज्यपाल राम नाइक के अभिभाषण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा, नए सदस्यों को प्राथमिकता देना अच्छी बात है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र सहमति, असहमति के बीच समन्वय का नाम है।
धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सीएम योगी ने कहा, राज्यपाल का अभिभाषण सरकार का डॉक्यूमेंट है। सीएम बोले, 'कुछ सदस्य उस दिन सीटी बजा रहे थे। मैंने पहली बार देखी ये हरकत। अजीब लग रहा था। दो तरह के लोग सीटी बजाते हैं। ट्रैफ़िक पुलिस वाले और दूसरे के लिए एंटी रोमियो स्क्वैड गठन कर दिया है।'
'सबका साथ सबका विकास की सरकार है'
सीएम योगी ने कहा, 'ये सरकार किसी जाति-धर्म की नहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की है। ये सरकार सबका साथ सबका विकास की सरकार है।' बात-बात पर सदन से वॉक आउट करना ग़लत है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा योगी ने ...
आदत छूटने में समय लगता है
सीएम ने आगे कहा, 'प्रदेश में अपराध के लिए कोई जगह नहीं होगी। ना अपराधी के लिए और ना संरक्षणदाता के लिए। 12-15 साल की ग़लत आदत छूटने में थोड़ा समय तो लगता ही है। हमारा अभी दो महीना ही हुआ है। लेकिन ये सपा-बसपा के 15 साल पर भारी है। सरकार की नीति में खोट था। पिछली सरकार की सोच में खोट था।'
गन्ना किसानों को मिले 21,570 करोड़ रुपए
सीएम योगी बोले, 'प्रदेश सरकार किसान हित में क़दम उठा रही है। भार आम आदमी पर नहीं डाला।
अब तक 18 लाख 50 हज़ार मीट्रिक टन गेहूं ख़रीदा गया। अभी ख़रीद जारी है। पिछले साल कुल 7 लाख मीट्रिक टन ख़रीदा गया था। वहीं, अब तक 21,570 करोड़ रुपए गन्ना किसानों को दिलाया गया है। हमने आलू किसानों को भी राहत दी।'
सिर्फ 5 जिलों को मिलती थी बिजली
यूपी सीएम बोले, 'प्रदेश में वीआईपी संस्कृति थी। 5 जिलों को बिजली मिलती थी, बाक़ी अंधेरे में थे। हमारी सरकार को जर्जर व्यवस्था विरासत में मिली। लेकिन हमने सबको बिजली दी। कहां किया भेदभाव। सत्र शुरू होने से पहले हेलीकॉप्टर से यात्रा की तो देखा हर गांव रोशन है।'
प्रदेश का ख़ज़ाना ख़ाली पर खनन मंत्री मालामाल
आदित्यनाथ ने कहा, 'प्रदेश का ख़ज़ाना ख़ाली पर खनन मंत्री मालामाल। ऐसा पिछली सरकार में देखने को मिला। सस्ती लोकप्रियता के लिए महापुरुषों के नाम पर छुट्टी होती थी। हम महापुरुषों को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएंगे।' पिछली सरकार ने नहीं ली केंद्र से मुफ्त में मिलने वाली 150 लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम एम्बुलेंस।
कुछ को 'रोमियो' नाम पर भी आपत्ति थी
एंटी रोमियो स्क्वैड पर योगी ने कहा, 'कुछ लोगों को 'रोमियो' नाम पर भी आपत्ति थी। पर सुरक्षा के लिए इस नाम का भी इस्तेमाल करेंगे।' मथुरा के जवाहरबाग कांड से यूपी देशभर में बदनाम हुआ। योगी ने कहा, इसी साल फ़रवरी में एनजीटी ने अवैध स्लॉटर हाउस पर आदेश जारी किया था। हमारी एंटी भू माफ़िया दल बनाया। अगर गांव में कोई ग़रीब घर बनाकर ग्राम सभा की ज़मीन पर को क़ब्ज़ा कर लिया तो उसे उसका हक़ दिलाया।
रैपिड रेल में होगा 25 हजार करोड़ का निवेश
योगी ने कहा, आने वाले समय में 38-40 हज़ार नई बसें खरीदेंगे। स्कूलों में बच्चों को दो यूनफ़ॉर्म, जूते, बैग और किताबें-कॉपी देंगे। किसी धार्मिक स्थल, स्कूल और परिसर में नहीं खुलेगी शराब की दुकान। उन्होंने कहा, प्रदेश में रैपिड रेल चलेगी। इसके लिए 25 हज़ार करोड़ का निवेश किया जायेगा।
लोहिया को मानते हैं तो तीन तलाक का विरोध करें
तीन तलाक पर योगी ने कहा, 'इसे रोकने से मात्र से शक्ति का सशक्तिकरण होगा। लोहिया को मानते हैं तो तीन तलाक का विरोध करें।' उन्होंने कहा, 'आरएसएस और हिन्दू धर्म 'सर्वे भवंतु सुखिनः' पर भरोसा करता है। देश सेवा का काम करता है। कोई सहायता लेता नहीं है। यदि आरएसएस नहीं होता तो आज कश्मीर, बंगाल और पंजाब पर पाकिस्तान का क़ब्ज़ा होता।'