Gorakhpur News: नेपाल पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप, करोड़ों का जुआ खिला रहे भारतीय

Gorakhpur News: नेपाल पुलिस ने 10 भारतीयों को गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन देवरिया जिले के हैं। बलिया और बिहार के शातिरों के नाम गिरफ्तार भारतीयों में शामिल है।;

Update:2025-02-03 08:15 IST

gorakhpur News (Photo Social Media)

Gorakhpur News: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में बैठकर शातिर भारतीय नेपालियों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग के जरिये पूरी दुनिया को ठग रहे हैं। ऐसे ही बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए नेपाल पुलिस ने 10 भारतीयों को गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन देवरिया जिले के हैं। बलिया और बिहार के शातिरों के नाम गिरफ्तार भारतीयों में शामिल है।

नेपाल पुलिस ने अवैध सट्टेबाजी ऐप के जरिए तीन अरब रुपये से अधिक का जुआ खेलने के आरोप में 10 भारतीयों और 14 नेपालियों सहित 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में तीन उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं। सात अन्य भारतीय सुल्तानपुर, बलिया, बरेली, बिहार, मध्य प्रदेश के भोपाल और उत्तराखंड के रहने वाले हैं। नेपाल पुलिस ने शनिवार को काठमांडू के नजदीक ललितपुर में दो घरों पर छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा।

347 करोड़ का जुआ खिला रहे थे

नकदी-लैपटाप और पासपोर्ट बरामद पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए समूह ने कुल 3 अरब 47 करोड़ 356 हजार 612 रुपये का ऑनलाइन जुआ खेला। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 57 मोबाइल फोन, 13 लैपटॉप, 34 एटीएम कार्ड, 88 सिम कार्ड, 12 चेकबुक, 8 भारतीय आधार कार्ड और 6 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं। जिला पुलिस रेंज ललितपुर ने इनके खिलाफ विदेशी मुद्रा (विनियमन) अधिनियम के अनुसार मामला दर्ज कर जांच कर रही है। कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

किराये के मकान से संचालित हो रहा जुआ

नेपाल पुलिस के अनुसार काठमांडू घाटी अपराध जांच कार्यालय को ललितपुर में ऑनलाइन जुआ संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर शनिवार को अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस को पता चला कि ललितपुर मेट्रोपोलिटन सिटी-2 के दो मकान किराए पर लिए गए थे और वहां व्यावसायिक रूप से ऑनलाइन जुआ खेला जा रहा था। 

Tags:    

Similar News