Gorakhpur News: पंडित गोविंद बल्लभ पंत देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर बोले सीएम योगी

Gorakhpur News: सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने राज्य की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।;

Update:2025-03-07 12:06 IST
Gorakhpur News Today CM Yogi Spoke On Death Anniversary of Pandit Govind Ballabh Pant

Gorakhpur News Today CM Yogi Spoke On Death Anniversary of Pandit Govind Ballabh Pant

  • whatsapp icon

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, 'भारत रत्न' पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत देश के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, जिन्होंने एक उत्कृष्ट अधिवक्ता, कुशल राजनेता और प्रशासक के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ी। 

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने राज्य की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शुक्रवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय के पंत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि पंडित पंत संविधान सभा के सम्मानित सदस्य थे और देश की आजादी के बाद 1954 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसके बाद वे देश के गृह मंत्री बने और हिंदी को राजभाषा के रूप में स्थापित करने का श्रेय भी इन्हें जाता है, उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 1957 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय की आधारशिला स्वयं पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने रखी थी, उन्होंने 7 मार्च 1961 को अपने नश्वर शरीर को त्यागकर इस दुनिया को अलविदा कहा, आज उनकी पवन पुण्यतिथि के अवसर पर हम उनके स्मृतियों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों की तरफ से उनके प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर से रवाना हो गए। 

इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर सांसद रवि किशन, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्र पाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टण्डन, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News