Gorakhpur News: गोरखपुर में प्रांत प्रचारक ने कहा, डॉ.भीमराव रामजी अम्बेडकर के नाम से ‘राम’ को बामपंथियों ने हटाया
Gorakhpur News: प्रांत प्रचारक ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का पूरा नाम डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर था, लेकिन वामपंथियों एवं कुछ तथाकथित लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम से इतना घृणा हो गई कि उनके नाम से भगवान राम का नाम तक बाहर कर दिया।;
गोरखपुर में प्रांत प्रचारक ने कहा, डॉ.भीमराव रामजी अम्बेडकर के नाम से ‘राम’ को बामपंथियों ने हटाया (photo: social media )
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश जी ने दिग्विजयनाथ पार्क तारामंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरखपुर दक्षिणी भाग द्वारा आयोजित शाखा संगम कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए अंबेडकर के नाम से राम हटाने पर बामपंथियों को घेरा। प्रांत प्रचारक ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का पूरा नाम डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर था, लेकिन वामपंथियों एवं कुछ तथाकथित लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम से इतना घृणा हो गई कि उनके नाम से भगवान राम का नाम तक बाहर कर दिया। इतने बड़े समाज सुधारक को एक जाति में बांधकर रख दिया। उन्होंने संघर्ष के बीच कामयाबी हासिल की और समाज में बहुत बड़े स्तर पर सुधार की।
प्रांत प्रचारक ने कहा कि डॉ. हेडगेवार द्वारा विजयादशमी के अवसर पर वर्ष 1925 में रोपित बीज अब वट वृक्ष बन चुका है। फलस्वरूप देशभक्ति का एक प्रचंड स्वरूप समाज में दिखाई दे रहा। संघ की शाखा समाज और राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए शक्ति प्रदान करने वाला एक केंद्र है। शाखा में राष्ट्रीयता और राष्ट्रभक्ति का प्रमाण दिखता है। जिसके माध्यम से सर्व समाज को लेकर चलने की प्रेरणा स्वयंसेवकों को मिलती है। शाखा ही संघ के कार्य का आधार है। व्यक्ति निर्माण का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु शाखा है। प्रांत प्रचारक ने कहा कि अंबेडकर ने संदेश दिया कि शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। यही काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कर रहा। प्रांत प्रचारक ने कहा कि आगामी 2 अक्तूबर को संघ का शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा। सात चरणों में अलग अलग कार्यक्रम होंगे। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत प्रचारक रमेश, प्रांत संघचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, सह भाग संघचालक शिव शंकर द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता व डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर की गई।
1365 स्वयंसेवक सम्मिलित हुए
महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित शाखा संगम में एक ही मैदान में दक्षिण भाग के 10 नगरों में संचालित 82 शाखाएं अलग अलग लगी। जिसमें हर आयु वर्ग के 1365 स्वयंसेवकों सम्मिलित हुए। शाखा में योग, आसन, सूर्य नमस्कार, खेल आदि की गतिविधियां संचालित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग प्रचारक अजय, विभाग कार्यवाह संजय, सह विभाग संघचालक आत्मा सिंह, भाग प्रचारक मनीष, भाग कार्यवाह अभिषेक, प्रांत प्रचार प्रमुख सुशील, भाग सायं प्रचारक रमाकांत, पुनीत आदि उपस्थित रहे।