Gorakhpur News: पत्नी दूसरे के प्रेम में पागल, पति-बोला ले लो सात फेरे...

Gorakhpur News:खजनी थाने के उनवल चौकी क्षेत्र के एक गांव में साउथ अफ्रीका से कमाकर लौटा युवक पत्नी के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंच गया।;

Update:2025-04-12 11:24 IST

gorakhpur news

Gorakhpur News: संतकबीर नगर में पिछले दिनों एक पति ने प्रेम में दिवानी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी थी। इस घटना ने सुर्खियां बंटोरी थीं। अब ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सामने आया है। खजनी थाने के उनवल चौकी क्षेत्र के एक गांव में साउथ अफ्रीका से कमाकर लौटा युवक पत्नी के खिलाफ तहरीर लेकर थाने पहुंच गया।

उसका आरोप है कि उसके विदेश में रहने के दौरान पत्नी का किसी और से संबंध हो गया। उसने यहां तक कह दिया कि अगर वह किसी और प्यार करती है तो उसे कोई दिक्कत नहीं है, उसे छोड़ दें। वह खुद उसकी दूसरी शादी करवा देगा। हालांकि, थाने में आई पत्नी ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। थाने की प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह ने बताया कि पति पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद का मामला है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

चार साल पहले हुई थी शादी

उनवल इलाके में रहने वाले एक युवक की शादी चार वर्ष पहले हुई थी। उसकी ढाई वर्ष की एक बेटी भी है। पति का कहना है कि शादी के पहले से पत्नी का किसी से संबंध है। उसे लगा कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, जब वह विदेश चला गया तो पत्नी दूसरों से वीडियो कॉल, चैटिंग करने लगी। इसका संदेह होने पर अचानक घर आए पति ने पत्नी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और मैसेज चेक किया तो उसमें अश्लील चैटिंग मिली। इसे लेकर पत्नी से विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई।

पत्नी बोली- मारपीट और संदेह करते हैं पति

इसके बाद युवक थाने पहुंच गया और पुलिस से फरियाद की है। खजनी थाने में पहुंची पत्नी ने बताया कि पति उससे मारपीट करते हैं और संदेह करते हैं। जबकि, पति ने कहा कि उसकी पत्नी किसी और के साथ रहना चाहती है तो वह उसे छोड़ देगा और उसकी दूसरी शादी करा देगा।

Tags:    

Similar News