यूपी में किसानों-बेरोजगारों के आएंगे अच्छे दिन, कांग्रेस करने जा रही ये काम

कांग्रेस ने यूपी की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि दोनों ही सरकारों ने किसानों और नौजवानों की उपेक्षा की है।

Update:2017-06-14 18:37 IST

लखनऊ: कांग्रेस ने यूपी की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि दोनों ही सरकारों ने किसानों और नौजवानों की उपेक्षा की है। कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार के तीन साल और प्रदेश सरकार के लगभग 100 दिन पूरे होने के बाद भी बेरोजगारों, नौजवानों और किसानों के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

यह भी पढ़ें ... कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने राहुल गांधी को कहा पप्पू, अनुशासन समिति ने किया निलंबित

ऐसे में पार्टी ने पूरे प्रदेश में किसानों एवं बेरोजगार नौजवानों की पंचायत व चौपाल लगाने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर आगामी 15 जून को अलीगढ़ से करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजय बाजपेयी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की उपेक्षापूर्ण नीतियों के चलते आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन संवेदनहीन सरकारों के कानों तक किसानों का करुण क्रंदन नहीं जा रहा है। यही स्थिति देश और प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों की है।

यह भी पढ़ें ... किस्सा कुर्सी का! शिवराज की ड्रामेबाजी के बाद, पेश है कांग्रेस का 72 घंटे वाला सत्याग्रह

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 'किसानों और बेरोजगार नौजवानों की दयनीय स्थिति' को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर 'न कर्ज माफी-न रोजगार का मौका', 'प्रचंड बहुमत फिर भी प्रचंड धोखा' के तहत 'हक मांगो अभियान' आयोजित कर चौपाल और पंचायत कार्यक्रम की शुरुआत 15 जून को अलीगढ़ से कर रहे हैं। प्रदेश की सभी जिला-शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... राष्ट्रपति चुनाव : सोनिया को अपने पाले में लाने की रणनीति पर काम कर रही बीजेपी

उन्होंने बताया कि इसी श्रृंखला में 16 जून को आगरा, 17 जून को गौतमबुद्ध नगर, 19 जून को लखनऊ, 20 जून को उन्नाव तथा 21 जून को बाराबंकी में किसानों एवं बेरोजगार नौजवानों की पंचायत व चौपाल में राजबब्बर शामिल होंगे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News