आगरा: अमूमन किसी तरह के सांप्रदायिक या वर्ग संघर्ष के विवाद को निपटाने में पुलिस और थाने की भूमिका होती है। लेकिन अब एक थाना खुद इस विवाद का केंद्र बन गया है और मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आगरा के एक थाने में हनुमान प्रतिमा स्थापित करने का अल्पसंख्यक समुदाय विरोध कर रहा है, तो बहुसंख्यक मूर्ति स्थापना पर अड़ गए हैं।
प्रतिमा पर विवाद
-थाना नाई की मंडी में हनुमान की प्रतिमा को लेकर अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक आमने सामने आ गए।
-हनुमान प्रतिमा थाने के पास एक कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली थी।
-सूचना मिलने पर पुलिस इसे थाने ले आई और थाने के चबूतरे पर पेड़ के नीचे रखवा दिया।
-कुछ लोगों ने मूर्ति पर चोला चढ़ाया और पूजा शुरू कर दी।
-रविवार को मरम्मत कार्य के दौरान लावारिस ट्रक को हटाने पर पीपल के पेड़ के नीचे रखी डेढ़ फुट की हनुमान प्रतिमा सामने आ गई।
-शाम तक करीब के गालिबपुरा निवासी अल्पसंख्यकों ने इसका विरोध किया।
-भारी संख्या में लोग थाना नाई की मंडी पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
फिलहाल शांति
-मौके पर पहुंची सीओ मनीषा सिंह ने अल्पसंख्यक समाज से बातचीत के बाद मूर्ति को मालखाने में रखवा दिया।
-घटना की सूचना बहुसंख्यकों को मिली तो वे भी सैंकड़ो की संख्या में थाने में जमा हो गए।
-बहुसंख्यकों ने मूर्ति दुबारा स्थापित करने की मांग की।
-बात ही बात में दोनों समुदाय थाने में जुट गए।
-किसी तरह सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों को शांत कराया।