Parliament Session: अडानी लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका गांधी, राहुल बोले-क्यूट है

Parliament Session: प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लोग सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा नहीं चाहती है। किसी न किसी बहाने से वो सदन की कार्यवाही को स्थगित कर रहे हैं।;

Report :  Network
Update:2024-12-10 13:25 IST

Lok Sabha MP Priyanka Gandhi (Pic:Social Media)

Parliament Session: गौतम अडानी को लेकर संसद में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। संसद का शीतकालीन सत्र में विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर हंगामा कर रहा है। वहीं इसी बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी मोदी अडानी भाई-भाई लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। हम डिबेट में भाग नहीं ले पा रहे हैं। वहीं, इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों से कहा कि वे संसद में बहस और चर्चा में भाग लें और अपनी मौजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सदन में बहस हो और मुद्दों पर बातचीत हो।

राहुल गांधी ने बताया क्यूट

वहीं प्रियंका गांधी के इस बैग को दिखाते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये काफी क्यूट है। इस बैग में एक तरफ मोदी तो दूसरी ओर अडानी की तस्वीर है। बैग पर लिखा है-मोदी अडानी भाई भाई...वहीं, इस बीच प्रियंका गांधी ने कहा कि हम लोग सदन की कार्यवाही में भाग लेना चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा नहीं चाहती है। किसी न किसी बहाने से वो सदन की कार्यवाही को स्थगित कर रहे हैं।

विपक्ष लगातार संसद में अडानी इश्यू को लेकर केंद्र सरकार को घेर रहा है। सोमवार को भी विपक्ष ने अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा था। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी रिपोर्टर के रोल में दिखे थे। विपक्ष के दो सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडाणी का मुखौटा लगाया और राहुल से बातचीत की थी। राहुल ने मोदी-अडानी के संबंध, अमित शाह की भूमिका और संसद न चलने पर सवाल किए थे। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस को लेकर लगातार हमला बोल रही है। बीजेपी ने सोनिया गांधी पर अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारत के विरोध में एजेंडा चलाने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस एक एजेंडे के तहत भारत की साख को गिराने की कोशिश कर रही है।

Tags:    

Similar News