Hardoi News: नाग की मौत के बाद नागिन ने युवक से चार बार लिया बदला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Hardoi News: नाग की मौत के बाद एक नागिन युवक से चार बार बदला ले चुकी है। युवक के रिश्तेदारी में जाने के बाद दोबारा लौटने पर नागिन ने उसे दोबारा अपना शिकार बना लिया।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-10 21:41 IST

नाग की मौत के बाद नागिन ने युवक से चार बार लिया बदला: Photo- Newstrack

Hardoi News: अब तक फिल्मों में नाग नागिन के बदले की कहानी पढ़ी और सुनी होगी जहां नाग की मौत के बाद नागिन हत्यारे से बदला लेने के लिए उसका पीछा करती है और मौका लगते ही उसकी काटकर मौत के घाट उतार देती है। ऐसा ही कुछ मामला हरदोई से सामने आया है जहां नाग की मौत के बाद एक नागिन युवक से चार बार बदला ले चुकी है। युवक के रिश्तेदारी में जाने के बाद दोबारा लौटने पर नागिन ने उसे दोबारा अपना शिकार बना लिया। हालांकि नागिन के युवक को बार-बार काटने के बाद भी युवक बेहतर उपचार मिल जाने से बच जा रहा है। लगातार नागिन के काटे जाने से अब युवक के परिजनों और ग्रामीणों में भी हड़कंप भी मचा हुआ है।

युवक के हमले में नाग की हुई थी मौत

मामला हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवपुर गांव का है। जहां के रहने वाले आनंद लाल का 18 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर को एक नागिन ने चार बार कटा है। चंद्रशेखर द्वारा खेत में नाग नागिन के एक जोड़े को लाठी से मारा गया था चंद्रशेखर द्वारा मारी गई लाठी से नाग की मौत हो गई थी जबकि नागिन झाड़ियां में छुप गई थी जिसके बाद से लगातार नागिन चंद्रशेखर को अपना निशाना बना रही है।

हालांकि चंद्रशेखर द्वारा नाग नागिन को लाठी मारे जाने के बाद इस बात को भूल गया था लेकिन जब बार-बार नागिन उसको अपना शिकार बना रही है तब उसे इस बात का एहसास हुआ है। चंद्रशेखर ने बताया कि 29 अगस्त को वह खेत जा रहा था कि तभी रास्ते में नागिन ने उसे पहली बार काट लिया इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज कराया व स्वस्थ होकर दोबारा घर पहुंच गया। इसके बाद नागिन ने 15 अक्टूबर को फिर से घर में सोते समय चंद्रशेखर को काटा इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।

जहां इलाज के बाद पुनः घर वापस लौट आया और परिजनों को नाग नागिन को मारे जाने की बात बताई जिसके बाद परिजनों ने चंद्रशेखर को रिश्तेदारी में भेज दिया एक माह बाद जब दोबारा चंद्रशेखर लौटकर वापस घर आया तब खेत जाते समय एक बार फिर नागिन में चंद्रशेखर को तीसरी बार अपना निशाना बनाया हालांकि इस बार भी बेहतर उपचार मिल जाने से चंद्रशेखर बच गया।

नागिन के हमले की कहानी दूर-दूर तक

परिजनों ने नागिन के हमले से बचाव के लिए चंद्रशेखर को मच्छरदानी में सुलाना शुरू कर दिया लेकिन नागिन का हमला चंद्रशेखर पर यही नहीं रुका। नागिन ने चौथी बार चंद्रशेखर को मच्छरदानी के अंदर जाकर काट लिया। इस बार भी चंद्रशेखर को उपचार मिल जाने से वह बच गया। लगातार नागिन के चंद्रशेखर को निशाना बनाए जाने से अब परिजनों ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। चंद्रशेखर पर नागिन के हमले की कहानी दूर-दूर तक सुनी जा रही है।

Tags:    

Similar News