ट्रंप ने रद्द की ओबामा की ये योजना, 7 हजार इंडियंस पर गिरेगी गाज !

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध रूप से देश में दाखिल बच्चों को छूट देने संबंधी ओबामा काल के एक एमनेस्टी कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया है।

Update:2017-09-06 05:15 IST
ट्रंप की धमकी बेअसर ! ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ईरानी परमाणु समझौते पर कायम

वाॅशिंगटन : अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध रूप से देश में दाखिल बच्चों को छूट देने संबंधी ओबामा काल के एक एमनेस्टी कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया है। इसमें ऐसे बच्चों को वर्क परमिट जारी करने की व्यवस्था थी, जो अवैध तौर पर वहां आ रहे थे।

ट्रंप के इस फैसले से दुनिया भर के आठ लाख नॉन रजिस्टर्ड कामगारों के प्रभावित होने की आशंका है। इनमें से सात हजार भारतीय भी हैं। अमेरिका के अटार्नी जनरल जेफ सेशन के मुताबिक ट्रंप ने ‘डिफर्ड एक्शन फॉर चिल्ड्रेन अराइवल’(डीएसीए) नामक कार्यक्रम को खत्म करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें ... डोनाल्ड ट्रंप ने केनिथ जस्टर को नॉमिनेट किया भारत का राजदूत

ट्रंप के फैसले से सात हजार भारतीयों पर अमेरिका से निष्कासन का खतरा मंडरा जाएगा। बता दें कि डीएसीए के तहत बिना उचित दस्तावेज के बचपन में देश में आए प्रवासियों को वापस भेजने से बचाने का प्रावधान किया गया था।

यह भी पढ़ें ... चीन के नागरिकों के लिए वीजा नियम कड़े करेगा पाकिस्तान

जेफ सेशन ने कहा, 'देश को यह सीमा तय करनी होगी कि हम हर साल कितने प्रवासियों को आने की इजाजत दे सकते हैं। हम हर उस शख्स को यहां नहीं आने दे सकते जो यहां आने की इच्छा रखता है। उन्होंने कहा कि यह एमनेस्टी कार्यक्रम असंवैधानिक था और हजारों अमेरिकियों की नौकरी छीन रहा था।

यह भी पढ़ें ... अमेरिका की उत्तर कोरिया को चेतावनी, कहा- नुकसान का मिलेगा कड़ा जवाब

सेशंस ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि वे बुरे लोग हैं या हमारा देश किसी भी तरीके से उनका अपमान कर रहा है। इसका मतलब है कि हम अपने कानूनों को सही तरीके से लागू कर रहे हैं, जिन्हें कांग्रेस ने पारित किया है।

Tags:    

Similar News