EC विधानसभा चुनाव के मतगणना की तारीख में कर सकता है बदलाव, ये है कारण
यूपी समेत में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतगणना की तारीख में बदलाव हो सकता है। बता दें, कि चुनाव आयोग ने मतगणना की तारीख 11 मार्च निर्धारित की थी, जो कि बढ़कर 16 मार्च हो सकती है।;
लखनऊ: यूपी समेत में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतगणना की तारीख में बदलाव हो सकता है। बता दें, कि चुनाव आयोग ने मतगणना की तारीख 11 मार्च निर्धारित की थी, जो कि बढ़कर 16 मार्च हो सकती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि 11 मार्च को मतगणना की तारीख के 2 दिन बाद ही होली है। चुनावी रंजिश, जीत का जश्न और होली के हुड़दंग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, खुफिया विभागों की रिपोर्ट के बाद चुनाव आयोग मतगणना की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
पूरी खबर पढने के लिए अगली स्लाइड में जाएं ...
किन राज्यों में चुनाव
पंजाब
कुल विधानसभा सीट- 117
चुनाव तारीख- 4 फरवरी
गोवा
कुल विधानसभा सीट- 40
चुनाव तारीख- 04 फरवरी
उत्तराखंड
कुल विधानसभा सीट- 70
चुनाव तारीख- 15 फरवरी
यूपी
कुल विधानसभा सीट- 403
चुनाव तारीख- 11 फरवरी
चुनाव तारीख- 15 फरवरी
चुनाव तारीख- 19 फरवरी
चुनाव तारीख- 23 फरवरी
चुनाव तारीख- 27 फरवरी
चुनाव तारीख- 04 मार्च
चुनाव तारीख- 08 फरवरी
मणिपुर
कुल विधानसभा सीट- 60
चुनाव तारीख- 04 मार्च
चुनाव तारीख- 08 मार्च