Holi Same Day Delivery App: इस ऐप से होली गिफ्ट आर्डर करने पर होगी एक दिन में डिलेवरी, देखें सभी ऑफर
Holi Same Day Delivery App: होली हो या दिवाली सभी त्योहार को बहुत मजे से मनाया जाता है, इस दिन मिठाइयां और रंग लेकर लोगो एक दूसरे को लगाते हैं।;
Holi Same Day Delivery App(photo-social media)
Holi Same Day Delivery App: होली हो या दिवाली सभी त्योहार को बहुत मजे से मनाया जाता है, इस दिन मिठाइयां और रंग लेकर लोगो एक दूसरे को लगाते हैं। परन्तु इस दौरान सभी अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं। ऐसे में लोग शॉपिंग नहीं कर पाते हैं, ऐसे में अगर किसी के घर पर गिफ्ट हैंपर पहुंचाना हो तो परेशानी हो जाती है। परन्तु अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे जो सबसे फ़ास्ट गिफ्ट हैंपर डिलीवर कर सकते हैं, आपको इसके लिए कुछ भी एक्स्ट्रा डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
सेम डे होगी डिलीवरी
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमज़ॉन पर आपको कई प्रोडक्ट ऐसे मिल रहे हैं जो आपको सेम डे डिलेवर हो जाएंगे। . फास्टेस्ट डिलीवरी ऐप ब्लिंकिट पर भी आपको वन डे डिलीवरी का ऑप्शन मिलता है। FNP, OyeGifts और IGP.com पर भी आपको सेम डे डिलीवरी कराने का मौका मिलता है। यह ऐप आपका काम आसान बना देंगे। इन गिफ्ट्स पर आपको कई ऑफर भी मिलते हैं।
आधी रात को भी डिलेवर होगा गिफ्ट
FNP प्लेटफॉर्म पर आपको केक, फ्लावर्स, शोपीस, कुशन आदि पर 20 से 30 प्रतिशत डिस्काउट मिल रहा है। यह ऐप आपके गिफ्ट को रिसिवर के घर पर टाइम से पहुंचा देता है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको केक, फ्लावर्स, शोपीस, कुशन आदि पर 20 से 30 प्रतिशत डिस्काउट मिल रहा है। कुछ मिनटों में आपका गिफ्ट डिलेवर हो जाएगा।
Holi Collection Gift Box
ब्लिंकिट पर आपको कई गिफ्ट बॉक्स देखने को मिलेंगे, जो सही रेट पर आपको उपलब्ध होंगे। आपको 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 519 रुपये में मिल रहा है। ब्लिंकिट आपके गिफ्ट को 8 से 20 मिनट में डिलीवर कर सकता है, यह ऐप्स फिक्स टाइम पर आपका आर्डर डिलेवर कर देगा। पंरतु एक बार ट्रैफिक या दूसरे कई कारणों से डिलीवरी लेट हो सकती है। ऐसा कुछ कारणों की वजह से हो जाता है।