Bihar News: ASI की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या, आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस

Bihar News: बिहार से बड़ी खबर सामने आई है जहाँ अररिया जिले में अपराधी पकड़ने गई पुलिस पर गांववालों ने हमला कर दिया। जिसमें ASI की मौत हो गई।;

Update:2025-03-13 08:35 IST

Bihar News

Bihar News: बिहार के अररिया जिले में पुलिस टीम पर हमला कर एक एएसआई की हत्या कर दी गई। यह घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में घटी, जहां पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी। अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया और एएसआई राजीव कुमार को पीट-पीटकर मार डाला।

जानकारी के अनुसार, नरपतगंज के एक वांछित अपराधी के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि वह लक्ष्मीपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की और सफलतापूर्वक उसे गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अपराधी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

इलाज से पहले हुई मौत

इस हमले में एएसआई राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े। पुलिस टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

मामले की जांच जारी

इस मामले को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है कि अपराधी को छुड़ाने के दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट में एएसआई की जान चली गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पुलिस टीम पर हमला करने वाले ग्रामीणों की धरपकड़ के लिए इलाके में दबिश दी जा रही है।

Tags:    

Similar News