अमेरिका की कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी में फायरिंग, 2 छात्रों की मौत

Update:2016-06-02 02:19 IST

लॉस एंजेलेसः कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी (यूसीएलए) में बुधवार को फायरिंग में दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एक छात्र ने दूसरे को गोली मारी। जिसके बाद उसने भी खुदकुशी कर ली। घटना के बाद कुछ देर तक पुलिस ने कैंपस को बंद करा दिया।

कैंपस में दाखिल होती पुलिस

क्या है मामला?

-यूनिवर्सिटी में एक छात्र को दूसरे ने गोली मार दी।

-इसके बाद हमलावर छात्र ने खुद को भी गोली मार ली।

-घटना के बाद कैंपस को पुलिस ने बंद कर दिया।

-ये वारदात बोल्टर हॉल में हुई।

-बोल्टर हॉल इंजीनियरिंग स्कूल का हिस्सा है।

ओबामा जता चुके हैं चिंता

-अमेरिका में गन कल्चर पर राष्ट्रपति ओबामा चिंता जता चुके हैं।

-पिछले साल उन्होंने हथियारों पर पाबंदी लगाने की कोशिश की थी।

-अमेरिका में कोई भी आसानी से हथियार खरीद सकता है।

-ओबामा की कोशिश पर संसद में एक राय नहीं बन सकी थी।

Tags:    

Similar News