नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना ने शनिवार को अपने इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा। उसने फ्लाइट कैडेट भावना कंठ, फ्लाइट कैडेट मोहना सिंह और फ्लाइट कैडेट अवनी चतुर्वेदी को बतौर फाइटर पायलट वायुसेना में कमीशन प्रदान किया। देश में यह पहली बार हुआ जब लड़कियां लड़ाकू विमान उड़ाएंगी। भावना बिहार, मोहना राजस्थान और अवनी मध्य प्रदेश से हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी
-हैदराबाद के वायुसेना अकादमी में संयुक्त ग्रेजुएशन समारोह में कमीशन दिया गया।
-पीएम मोदी ने ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की और इसे गर्व की बात कहा।
-वहीं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया।
-यह स्वर्णिम अवसर है जब महिलाओं को युद्यक भूमिका दी गई।
It is a matter of immense pride & joy to see the first batch of women fighter pilots being inducted in our Air Force. More power to them.
? Narendra Modi (@narendramodi) June 18, 2016
? Manohar Parrikar (@manoharparrikar) June 18, 2016
क्या कहा तीनों लड़कियों ने
-इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट तीनों लड़कियां शुरुआती ट्रेनिंग कर चुकी हैं।
-अब ये एक साल की एडवांस ट्रेनिंग कर्नाटक के बीदर में लेंगी।
-भावना ने कहा कि मेरा बचपन का सपना था कि मैं फाइटर पायलट बनूं।
-वहीं, मोहना के मुताबिक वह ट्रांसपोर्ट विमान उड़ाना चाहती थीं, लेकिन प्रशिक्षक ने फाइटर प्लेन उड़ाने को कहा।
-अवनी के मुताबिक कमीशन मिलना एक सपने के पूरे होने जैसा है।
महिलाओं का जलवा
-94 पायलट जो अभी ट्रांसपोर्ट विमान उड़ाती हैं।
-25 हजार से ज्यादा महिलाएं देश के सशस्त्र बलों में बतौर अधिकारी हैं।
-8.5 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी वायुसेना में हैं।